जब अक्षय कुमार ने अपना अवॉर्ड आमिर खान को दे दिया
ऐसा करने की वजह से आप भी सहमत होंगे.
साल 2009 की बात है. 2008 में अक्षय कुमार की फिल्म ‘सिंह इस किंग’ रिलीज़ हुई थी. फिल्म में अक्षय कुमार कटरीना कैफ ने लीड रोल्स किए थे और डायरेक्ट किया था अनील बज़्मी ने. फिल्म रिलीज़ हुई और हिट रही. इसमें अक्षय कुमार के काम की तारीफ हुई थी. इसमें उनके परफॉर्मेंस के लिए उन्हें स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स का बेस्ट एक्टर (पॉपुलर चॉइस) अवॉर्ड मिला. लेकिन स्टेज पर जाते ही अक्षय ने वो अवॉर्ड लेने से मना कर दिया. उन्होंने ये अवार्ड दिया आमिर खान को. वीडियो में जानिए अक्षय ने ऐसा क्यों किया.