मैटिनी शो में आज के सेग्मेंट का नाम है स्पॉटलाइट. आज बात करेंगे आर्तुरो रोमान की. ‘मनी हाइस्ट’ का वो कौन सा करैक्टर है, जो अगर आपके सामने आ गया तो आप उसका कचूमर बना देंगे. जहां तक भी ये सवाल जाएगा, जवाब एक ही आएगा. आर्तुरो रोमान. आज की तारीख में दुनिया का सबसे ज़्यादा हेट किए जाने वाला करैक्टर. कसम से कतई धूर्त, काइयां किस्म का इंसान है आर्तुरो. ऐसी-ऐसी पाजी हरकतें करता है कि मन करता है पकड़ के फोड़ दें. उनके किरदार से भले आप नफ़रत करते हैं लेकिन हमें यकीन है एनरिके की कहानी सुन कर आप एनरिके को ज़रूर पसंद करने लगेंगे.
मैटिनी शो: 'मनी हाइस्ट' के आर्तुरो की कहानी जिन्हें एक सीन के बाद से नींद आनी बंद हो गई
ये दुनिया के सबसे ज़्यादा हेट किए जाने वाला करैक्टर में से एक हैं.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
#लॉयर बनते-बनते एक्टर बन गए #जब उड़ गई रातों की नींद #मुझे तुम भुला ना सकोगे
Advertisement