दिल्ली में हैबिटैट इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 06 मई से शुरू हुआ था. इस दौरान देश और दुनिया से कमाल की फिल्में स्क्रीन हुईं जैसे ‘अध चन्ननी रात’, इंडिया की तरफ से ऑस्कर्स में गई ‘कूलंगल’, असगर फरहदी की ‘अ हीरो’, ‘गोदावरी’ आदि. इन सब के बीच एक और छोटी सी फिल्म स्क्रीन हुई थी. छोटी अपने स्केल की वजह से, अपनी लेंथ की वजह से. वो फिल्म थी ‘धुइन’. ये एक मैथिली शब्द है, जिसका मतलब धुंध होता है. मैंने फेस्टिवल जाकर ये फिल्म देखी. उसकी प्रमुख वजह थी फिल्म के डायरेक्टर अचल मिश्रा. देखें वीडियो.
‘धुइन’ फिल्म की कहानी में क्या खास है?
फिल्म को अचल मिश्रा ने डायरेक्टर किया है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement