The Lallantop

भारत के पहले हॉलीवुड सुपरस्टार साबू दस्तगीर की बायोपिक बनेगी

ये एक फिल्म होगी या वेब सीरीज़, ये अभी तय नहीं हुआ है.

Advertisement
post-main-image
मोशन पिक्चर ने "साबू: द रिमार्केबल स्टोरी ऑफ़ इंडियाज़ फर्स्ट एक्टर इन हॉलीवुड' के राइट्स खरीद लिए हैं

Harry Potter Series  से हैग्रिड का लुक आउट, Sabu Dastgir की बायोपिक बनाएगा मोशन पिक्चर्स, Mohit Suri की Saiyaara ने तोड़ा रिकॉर्ड. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Advertisement
1. 'हैरी पॉटर' सीरीज़ से हैग्रिड का लुक आउट

हैरी के बाद HBO ने 'हैरी पॉटर' सीरीज़ से हैग्रिड का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ कर दिया है. सीरीज़ में ये किरदार निक फ्रॉस्ट निभा रहे हैं. उनके इस लुक को ऑडियंस से मिक्स्ड रिसपॉन्स मिल रहा है. 'हैरी पॉटर' सीरीज़ को 36000 करोड़ रुपये के बजट में बनाया जा रहा है. ये 2027 में HBO Max पर रिलीज़ होगी.

2. रॉबर्ट एगर्स की फिल्म में एरन टेलर जॉनसन

'नोस्फरातु' के बाद एरन टेलर जॉनसन और रॉबर्ट एगर्स एक बार फिर साथ काम करने वाले हैं. फिल्म का नाम है 'वेरवुल्फ'. वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म के लिए लिली रोज़ डेप से भी बातचीत चल रही है. फिल्म को 2026 के क्रिसमस पर रिलीज़ करने का प्लान है.

Advertisement
3. साबू की बायोपिक बनाएगा मोशन पिक्चर्स

भारत के पहले हॉलीवुड एक्टर साबू दस्तगीर की बायोपिक पर काम शुरू हो गया है. ऑलमाइटी मोशन पिक्चर ने देबलीना मजूमदार की किताब "साबू: द रिमार्केबल स्टोरी ऑफ़ इंडियाज़ फर्स्ट एक्टर इन हॉलीवुड' के राइट्स खरीद लिए हैं. ये एक फिल्म होगी या वेब सीरीज़, ये अभी तय नहीं हुआ है.

4. मोहित सूरी की 'सैयारा' ने तोड़ा रिकॉर्ड

YRF की आने वाली फिल्म 'सैयारा' ने प्री-बुकिंग सेल्स के मामले में नया रिकॉर्ड बना दिया है. ये पहली ऐसी हिंदी फिल्म बन गई है जिसमें नए एक्टर्स काम कर रहे हैं, और अब तक फिल्म के पहले दिन के लिए 45,000 से ज़्यादा टिकट्स बिक हो चुके हैं. फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा लीड रोल्स में हैं. इसे मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है.

5. 'वॉर 2' में जूनियर NTR का कैमियो होगा?

बीते कुछ दिनों से खबर चल रही थी कि 'वॉर 2' में Jr NTR का सिर्फ 30 मिनट का रोल होगा. अब इस बारे में प्रोड्यूसर नाग वामसी ने बात की है. गुल्ट प्रो को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "Jr NTR के रोल को लेकर जो खबरें हैं, वो पूरी तरह से गलत हैं. ऋतिक रोशन और जूनियर NTR दोनों ही पूरी फिल्म में होंगे. फिल्म शुरू होने के 15 मिनट बाद ही जूनियर NTR की एंट्री हो जाएगी और वो पूरी फिल्म में नज़र आएंगे."

Advertisement
6. 'हैवान' की वजह से 'हेरा फेरी 3' फंसी?

हाल ही में डायरेक्टर प्रियदर्शन ने सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार और सैफ अली खान की एक फोटो शेयर की. जिसके कैप्शन में लिखा, "मेरी अगली फिल्म हैवान अक्षय कुमार और सैफ अली खान के साथ होगी". फैन्स को लगा था कि प्रियदर्शन 'हेरा फेरी 3' के बाद इस फिल्म पर काम करेंगे. उनका ये पोस्ट देख लोग कमेंट बॉक्स में उनसे पहले 'हेरा फेरी 3' बनाने की डिमांड करने लगे. एक यूज़र ने लिखा, "पहले हेरा फेरी 3 पर फोकस करो." एक ने लिखा, "हम सब फैन्स की भी सुनो, हेरा फेर 3 लाओ'. एक ने पूछा, "कोई बताएगा, हेरा फेरी 3 का क्या हो रहा है?"

वीडियो: दी सिनेमा शो: 'रामायण' फिल्म के प्रोड्यूसर ने अब बताया असली बजट

Advertisement