The Lallantop
Logo

छपाक ट्रेलर: दीपिका पादुकोण की ये फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी की कहानी पर बनी है

ट्रेलर का हर सीन बिजली के झटके की तरह आपके दिमाग पर लगता है.

फिल्म छपाक का ट्रेलर आ चुका है. इसमें एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी का किरदार दीपिका पादुकोण निभा रही हैं. फिल्म में विकरांत मैस्सी भी हैं. पर इस फिल्म की कहानी क्या है, ट्रेलर कैसा है, कौन-कौन काम कर रहा है, फिल्म में और कौन-कौन काम कर रहा है, फिल्म किसने बनाई है, और फिल्म कब आ रही है, ये सभी बातें हम इस वीडियो में बता रहे हैं.    

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स