Nitesh Tiwari की Ramayana को भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म के रूप में प्रोजेक्ट किया जा रहा है. इसके लिए मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया है. फिल्म का एस्टिमेट बजट 835 करोड़ रुपये बताया जा रहा था. मगर अब खबर है कि इसे बनाने में 800-900 नहीं, बल्कि 1600 करोड़ रुपये खर्च होंगे. ऐसा कर के ये भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे महंगी फिल्म भी बन जाएगी.
'रामायण' 800 करोड़ में नहीं, बल्कि दुगने बजट में बनने जा रही है!
रणबीर कपूर और यश स्टारर 'रामायण' भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे महंगी फिल्म बन जाएगी.

फिल्म प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा के एक करीबी सूत्र ने बताया कि फिल्म को 1600 करोड़ के बजट पर डिजाइन किया गया है. इसमें प्रिंट और पब्लिसिटी की लागत नहीं जोड़ी गई है. उन्हें मिलाने के बाद बजट में और बढ़ोतरी हो जाएगी. बॉलीवुड हंगामा को मिली जानकारी के मुताबिक,
"रामायण पार्ट 1 का बजट करीब 900 करोड़ रुपये है. जबकि पार्ट 2 का बजट 700 करोड़ रुपये रखा गया है. पार्ट 2 का बजट थोड़ा कम इसलिए है क्योंकि पहली फिल्म में ही किरदारों, सेट और पूरी दुनिया को तैयार करने पर भारी खर्च किया गया है. अब ये सभी चीजें पार्ट 2 में भी दोबारा इस्तेमाल होंगी. इसलिए दूसरी फिल्म में सिर्फ एक्शन सीन पर ज्यादा खर्च होगा. पहली फिल्म में बनाए और डिजाइन किए गए किरदार और सेट पार्ट 2 में भी इस्तेमाल किए जाएंगे."
नमित इस पैसे को इनवेस्टमेंट के रूप में देख रहे हैं. सूत्र के मुताबिक,
"रामायण, मल्होत्रा फैमिली की अब तक की सबसे बड़ी और खास फिल्म है. वो इसे गर्व की तरह देख रहे हैं. पूरी टीम को भरोसा है कि इस फिल्म से न सिर्फ उनकी लागत निकलेगी, बल्कि उन्हें अच्छा मुनाफा भी होगा. उनका मकसद है कि दुनिया भर के दर्शकों तक पहुंचा जाए. ऐसा करने के लिए जरूरी है कि फिल्म इंटरनेशनल लेवल की हो, जिसमें शानदार विजुअल्स भी दिखाए जाएं."
इस प्रोजेक्ट से हॉलीवुड की 'ओपनहाइमर' और 'बैटमैन ट्रिलजी' जैसी सुपरहिट फिल्मों के प्रोड्यूसर चार्ल्स रोवेन जुड़े हुए हैं. फिल्म के एक्शन सीन 'मैड मैक्स' वाले फेमस स्टंट डायरेक्टर गाय नॉरिस संभाल रहे हैं. म्यूजिक का जिम्मा ऑस्कर विनर हान्स जिमर और एआर रहमान ने उठाया है. रणबीर कपूर और यश के साथ सनी देओल, रवि दुबे, साई पल्लवी, विवेक ओबेरॉय और अरुण गोविल जैसे बड़े एक्टर्स भी इसमें नजर आएंगे. बता दें कि फिल्म का पहला भाग 2026 की दीवाली पर और दूसरा भाग 2027 में रिलीज किया जाएगा.
वीडियो: 'रामायण' में विवेक ओबेरॉय की एंट्री, यश संग करेंगे धमाकेदार एक्शन