The Lallantop
Logo

एक साथ 5 नौकरी! कौन है ये शख़्स जो बन गया है कंपनियों का सिरदर्द

Who Is Soham Parekh: ये शख़्स एक साथ 4-5 नौकरी करके कई कंपनियों को चूना लगा रहा है. पूरा मामले का खुलासा कैसे हुआ, जानने के लिए देखें वीडियो.

Advertisement

एक तरफ कुछ लोग हैं जो डिग्री लेकर नौकरी पाने को बेताब बैठे हैं, और दूसरी तरफ कुछ ऐसे बिरले हैं जो एक साथ 4-5 नौकरी करके कई कंपनियों को चूना लगा रहे हैं. ऐसा ही एक शख्स सामने आया है जिसका किस्सा सोशल मीडिया पर वारयल है. नाम है सोहम पारेख. mixpanel के फाउंडर सुहेल दोशी ने एक्स पर पोस्ट कर सोहम पारेख पर ठगी का आरोप लगाया है. सुहेल ने अपने पोस्ट के साथ सोहम का सीवी भी अटैच किया है. सीवी से पता चलता है कि सोहम का एकेडमिक और प्रोफेशनल करियर दोनों शानदार रहा है. उसने जॉर्जिया टेक यूनिवर्सिटी से 2022 में एमटेक किया है. उससे पहले मुंबई यूनिवर्सिटी से 2020 में कम्प्यूटर साइंस में बीटेक किया था. पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement