The Lallantop

''बॉर्डर 2 के बाद कभी दिलजीत दोसांझ के साथ काम नहीं करूंगा'' - भूषण कुमार

दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के होने की वजह से ये सारा विवाद चल रहा है.

Advertisement
post-main-image
दिलजीत ने कुछ दिनों पहले 'बॉर्डर 2' के सेट से फोटो शेयर की थी.

Sardaar Ji 3 में Hania Aamir की कास्टिंग की वजह से Diljit Dosanjh विवादों में फंस गए हैं. बीते दिनों ये खबरें भी चलीं कि इसी विवाद के चलते दिलजीत को उनकी अगली फिल्म Border 2 से निकाल दिया गया है. हालांकि, दिलजीत ने सेट से अपनी तस्वीर शेयर करके इसे सिर्फ एक अफवाह करार दिया. मगर दिलजीत को 'बॉर्डर 2' से निकालने के लिए Federation of Western India Cine ने मेकर्स को चिट्ठी तक लिखी थी. अब रिपोर्ट्स हैं कि 'बॉर्डर 2' के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने FWIC से वादा किया है कि वो इसके बाद कभी दिलजीत के साथ काम नहीं करेंगे.

Advertisement

दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम अटैक के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं. इसी बीच 'सरदार जी 3' का ट्रेलर आया. दिलजीत की इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को देखकर जनता भड़क उठी. मेकर्स ने बताया कि जब ये फिल्म शूट हुई थी, उस वक्त पाकिस्तानी एक्टर्स पर कोई बैन नहीं था. मगर इसके बावजूद फिल्म को इंडिया में रिलीज़ नहीं किया गया. उल्टा दिलजीत को पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ काम करने के लिए ट्रोल किया जाने लगा. देशद्रोही कहा जाने लगा. उनकी अगली फिल्म 'बॉर्डर 2' से निकालने के लिए FWIC के लोगों ने भूषण कुमार से मुलाकात भी की.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक FWIC के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी ने बताया,

Advertisement

''हम दो बार भूषण कुमार से मिले. हमने उनसे रिक्वेस्ट की. मगर उन्होंने बताया कि फिल्म में दिलजीत दोसांझ वाला हिस्सा पूरा शूट कर लिया गया है. सिर्फ एक गाने की शूटिंग ही बची हुई है. उन्होंने बताया कि वो लोग ऐसी स्थिति में हैं कि दिलजीत को फिलहाल 'बॉर्डर 2' से नहीं निकाला जा सकता. मगर भूषण कुमार ने कहा कि इन फ्यूचर यानी भविष्य में वो कभी किसी ऐसे एक्टर के साथ काम नहीं करेंगे जो किसी भी तरह विवाद में फंसे हों.''

वहीं भूषण कुमार ने बताया कि फेडरेशन ने दिलजीत को अब किसी भी फिल्म में कास्ट ना करने की रिक्वेस्ट की है. जिसपर भूषण कुमार ने वादा किया है कि,

''भविष्य में दिलजीत दोसांझ को किसी भी फिल्म में कास्ट नहीं करेंगे. इसके लिए फेडरेशन को चिट्ठी भी लिखी है.''

Advertisement

इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न डायरेक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पंडित ने भी इस बारे में इंडिया टुडे से बात की. कहा कि दिलजीत से बैन सिर्फ 'बॉर्डर 2' के लिए हटाया गया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई भविष्य में दिलजीत के साथ काम करेगा तो उसे भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. ख़ैर, 'सरदार जी 3', पाकिस्तान और ओवरसीज़ में रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म ने अभी तक कुल 18 करोड़ रुपये कमाए हैं.

उधर, दिलजीत की बात करें तो 'बॉर्डर 2' के बाद वो इम्तियाज़ अली की अगली फिल्म पर काम शुरू कर सकते हैं. वो बोनी कपूर की 'नो एंट्री 2' में भी नज़र आ सकते हैं. जिसमें वरुण धवन और अर्जुन कपूर भी दिखाई देंगे.

वीडियो: दिलजीत दोसांझ के सपोर्ट में उतरे नसीरुद्दीन शाह ने भाजपा को बुरी तरह सुना दिया

Advertisement