सोशल मीडिया की एक खास बात ये है कि इस पर कभी भी कुछ भी वायरल हो सकता है. इसी बहाने कई पुराने गाने भी लोगों के बीच दोबारा जिंदा हो जाते हैं. ऐसा ही एक गाना है Dil Pe Chalai Churiya. 30 साल पहले आई फिल्म Bewafa Sanam का ये गाना आजकल दोबारा चर्चा में है. वो भी इसके ओरिजिनल सिंगर Sonu Nigam नहीं, बल्कि Raju Bhatt उर्फ Raju Kalakaar की वजह से. राजू आज इंटरनेट पर वायरल सेंसेशन हैं. मगर वायरल होने से पहले तक वो एक अस्तबल में घोड़ों की साफ-सफाई किया करते थे. मगर वो जल्द ही एक बॉलीवुड फिल्म में काम करने वाले हैं. बतौर सिंगर या एक्टर, इस पर अभी क्लैरिटी नहीं है.
'दिल पर चलाई छूरियां' वाले राजू कभी घोड़ों की सफाई किया करते थे, अब फिल्मों में एंट्री मारेंगे
फेमस होने से पहले तक बड़ौदा में उन्होंने पांच सालों तक घोड़े संभालने का काम किया था.

राजू की वीडियोज पर आज कई मिलियन व्यूज हैं. रेमो डी'सूजा समेत कई इंफ्लुएंसर्स ने उनकी आवाज पर रील भी बनाए. इसी वजह से उन्हें लोगों के बीच बड़ी तेजी से पहचान मिली. उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर आज लाखों फॉलोवर्स हैं. हालांकि उनके लिए ये सब इतना आसान नहीं था. वन इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फेमस होने से पहले तक बड़ौदा में उन्होंने पांच सालों तक घोड़े संभालने का काम किया. इस दौरान वो बेहद कम पैसों में न केवल घोड़ों की देखभाल करते, बल्कि उनकी साफ-सफाई भी करते. मूलरूप से वो राजस्थान के हैं. मगर गरीबी के चलते गुजरात जाकर बस गए. वो अक्सर कहते हैं,
"जिसके पास पैसा है, वो राजा है. जिसके पास पैसा नहीं, वो राजू है."
राजू के वायरल होने की कहानी भी दर्दभरी है. दरअसल उनका ससुराल गुजरात के सूरत में है. एक बार उनकी पत्नी अपने मायके चली गई और फिर कभी लौटी नहीं. राजू उन्हें लेने उनके घर भी गए. मगर उन्होंने साथ आने से साफ मना कर दिया. इस बात से राजू का दिल बुरी तरह टूट गया. आवाज तो अच्छी थी ही, पत्नी का ग़म भुलाने के लिए दर्दभरे गाने लगे. इसी दौरान उन्हें अपना एक 14 साल पुराना दोस्त मिल गया. नाम- राजन काली. राजन काली ने जब राजू का गाना सुना तो हैरान रह गए. उन्होंने उसे रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. और बस यहीं से राजू की आवाज ने ऐसी रफ्तार पकड़ी कि बॉलीवुड तक पहुंच गई.
बता दें कि इस वीडियो में राजू ने टाइल्स के दो टुकड़ों को भी आपस में बजाया था. इस दौरान बैकग्राउंड में 'दिल पे चलाई छुरियां' का म्यूजिक बज रहा था. राजू ने उसकी धुन पर टाइल्स बजाते हुए गाना गाया जो रातों-रात वायरल हो गया. इस पर ढेर सारे मीम्स बने. मीडिया से बातचीत के दौरान राजू ने खुलासा किया कि उन्होंने पत्थर बजाने की ये कला ट्रेन में सीखी थी. वो ट्रेन में सफर कर रहे थे, जब उन्होंने एक बच्चे को पत्थर बजाते देखा. बस, उन्होंने इसे ही अपनी आय का ज़रिया बना लिया. आज इंस्टाग्राम पर उनके 1.78 लाख फॉलोवर्स हैं. लगभग हर दूसरी वीडियो पर लाख से अधिक व्यूज़ हैं. जहां तक सबसे पॉपुलर वीडियो की बात है, उस पर उन्हें 17 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है.
वीडियो: रानू मंडल के बाद अब एक सनी बाबा का अंग्रेजी गाना गाते हुए वीडियो वायरल