The Lallantop
Logo

डिज़्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हुई ‘भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया’ की कहानी कैसी है?

ये फिल्म ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को देखनी चाहिए या नहीं, जानिए.

Advertisement
‘भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया’ डिज़्नी+हॉटस्टार पर 13 अगस्त को रिलीज हो चुकी है. फिल्म में विजय कार्निक का रोल किया है अजय देवगन ने. उनकी पत्नी के रोल में प्रणीता सुभाष. संजय दत्त ने फिल्म में आर्मी स्काउट रंछोड़दास पगी का रोल किया है. सोनाक्षी सिन्हा ने भुज एयरबेस के पास वाले गांव की एक पॉपुलर महिला का रोल किया है. एमी विर्क और शरद केल्कर ये दो एक्टर्स ऐसे हैं, जिनके पास फिल्म में करने के लिए ठीक-ठाक चीज़ें हैं. नोरा फतेही ने फिल्म में एक इंडियन जासूस का रोल किया है. अब फिल्म देखना चाहिए या नहीं, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.    

Advertisement
Advertisement
Advertisement