उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पिता ने ससुराल वालों पर दहेज का दबाव बनाने के लिए अपने 8 महीने के बेटे को उल्टा लटका कर पूरे गांव में घुमाया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है.
पत्नी दहेज नहीं ला पाई, पति ने 8 महीने के बच्चे को उल्टा लटकाकर गांव में परेड निकाल दी
मामला सामने आने के बाद पुलिस ने इस पर एक्शन लिया. मिलक खानम थाना प्रभारी निशा खटाना ने बताया कि संजू के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है. उसे काउंसलिंग सेंटर भेज दिया गया है. आगे की जांच की जा रही है.
.webp?width=360)
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार आरोपी पिता संजू ने कथित तौर पर दहेज को लेकर अपनी पत्नी से हुए विवाद के बाद ऐसा किया. स्थानीय लोगों के अनुसार, संजू बार-बार अपनी पत्नी से पैसे और कार की मांग करता था. संजू और सुमन की शादी साल 2023 में हुई थी. इसके बाद से ही वो अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता रहता था. सुमन ने बताया,
"मेरी शादी 2023 में हुई थी. जब मैं ससुराल गई तो मेरे देवर, जेठ सब मुझे पीटते थे. उन्होंने मुझसे कहा कि 2 लाख रुपए और एक गाड़ी लेकर आओ. इसी बात पर वो मुझे हर बार पीटते थे.”
सुमन ने आगे बताया,
“मेरा एक छोटा बच्चा है, सिर्फ 8 महीने का. कोई मेरी बात नहीं सुन रहा. अब मैं आगे बढ़ना चाहती हूं. उन्होंने दहेज मांगा, और अब मेरे बच्चे को उल्टा लटकाकर पूरे गांव में घुमाया है. गांव में किसी से भी पूछ लो सबने वीडियो देखा है. वो लोगों से कह रहा था, वीडियो बनाओ. वो बार-बार कह रहा था पैसे दो. मेरे पास पैसे नहीं हैं. मैं कहां से लाऊंगी?”
सुमन ने बताया कि आरोपी संजू ने उन्हें फिर से पीटना शुरू कर दिया और बच्चे को लटका दिया. महिला ने कहा,
“वो गांव में चार चक्कर लगा चुका है. बच्चा अब बीमार है, उसके कूल्हे का जोड़ उखड़ गया है. हम उसका इलाज करवा रहे हैं. मैं गरीब हूं, मैं क्या करूं? पुलिस मेरी बात नहीं सुन रही. मैं चाहती हूं कि उसके सभी परिवार वालों को जेल हो.”
मामला सामने आने के बाद पुलिस ने इस पर एक्शन लिया. मिलक खानम थाना प्रभारी निशा खटाना ने बताया कि संजू के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है. उसे काउंसलिंग सेंटर भेज दिया गया है. आगे की जांच की जा रही है.
वीडियो: स्कूल के मर्जर को रोकने के लिए बनाया बच्चों के रोने का स्क्रिपटेड वीडियो