Anurag Kashyap की Kennedy, Cannes Film Festival में दिखाई गई. इस बात को दो साल बीच चुके हैं. मगर अब तक ये फिल्म इंडिया में रिलीज़ नहीं हो पाई है. अब अनुराग की दूसरी मूवी को भी प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर के लिए चुन लिया गया है. इस फिल्म का नाम है- Bandar. विदेशी ऑडियंस के लिए इसे Monkey In A Cage नाम दिया गया है. फिल्म को 50वें Toronto International Film Festival (TIFF) में प्रदर्शित करने के लिए ऑफिशियली सिलेक्ट किया गया है. इस फिल्म में Bobby Deol मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे. देखिए वीडियो.
बॉबी देओल और अनुराग कश्यप की नई फिल्म टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में सेलेक्ट
Anurag Kashyap और Bobby Deol की फिल्म 'Bandar' को 50वें Toronto International Film Festival (TIFF) में दिखाया जाएगा. देखिए वीडियो.
Advertisement
Advertisement
Advertisement