Prabhas, Ranveer Singh और Shahid Kapoor बॉक्स ऑफिस पर कब और क्यों भिड़ने वाले हैं? Indian 3 के बारे में क्या अपडेट है? Bigg Boss 19 के लिए Salman Khan ने अपनी फीस क्यों घटाई? Cinema से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें :
भयंकर क्लैश- एक दिन आएंगी प्रभास, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की फिल्में
प्रभास, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर में होगी ज़ोरदार भिड़ंत.

#बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगे रणवीर, शाहिद, प्रभास
प्रभास की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'दी राजा साब' 5 दिसंबर को रिलीज़ होगी. इस अनाउंसमेंट के एक हफ्ते बाद 'धुरंधर' के मेकर्स ने भी इसी दिन को रिलीज़ के लिए चुना. ख़बरें थीं कि इस टकराव से बचते हुए शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज अपनी फिल्म की रिलीज़ डेट बदलेंगे. मगर बॉलीवुड हंगामा की ख़बर के मुताबिक ये फिल्म भी 5 दिसंबर को ही आएगी. इसका टाइटल अभी तय नहीं हुआ है. इसमें तृप्ति डिमरी, नाना पाटेकर और रणदीप हुड्डा भी नज़र आएंगे.
#'कुली में कमल हासन करेंगे वॉइसओवर?
रजनीकांत स्टारर 'कुली' के लिए मेकर्स ने कमल हासन को एप्रोच किया है. 123 तेलुगु की रिपोर्ट के मुताबिक़ लोकेश कनगराज चाहते हैं कि कमल हासन फिल्म में वॉइसओवर करें. लोकेश कनगराज यूनिवर्स की फिल्म 'विक्रम' में कमल हासन लीड रोल में थे. इसलिए अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि 'कुली' भी लोकेश कनगराज यूनिवर्स का हिस्सा हो सकती है. हालांकि लोकेश इसे स्टैंडअलोन फिल्म ही बताते आ रहे हैं. ये 14 अगस्त को रिलीज़ होगी.
#सामने आया सिडनी स्वीनी का बॉक्सर लुक
बॉक्सर क्रिस्टी मार्टिन पर बन रही फिल्म 'क्रिस्टी' के सेट से सिडनी स्वीनी की नई तस्वीर सामने आई है. इसमें वो बॉक्सिंग रिंग में फाइट करती नज़र आ रही हैं. पहली बार सिडनी स्वीनी ग्लैमरस के बजाय ऐसा टफ़ कैरेक्टर निभाने जा रही हैं. परेड मैगज़ीन के मुताबिक़ टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर होगा.
#'बिग बॉस 19' में घट गई सलमान की फीस?
'बिग बॉस 19' होस्ट करने के लिए सलमान खान ने 120 से 150 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़ 'बिग बॉस 18' के लिए सलमान ने 250 करोड़ रुपए लिए थे. बिग बॉस 19 के लिए उन्होंने अपनी फीस कम कर दी है. जबकि ये सीज़न अब तक का सबसे लंबा सीज़न होगा. ये पांच महीने चलेगा. हालांकि सलमान इसे 15 हफ्तों तक ही होस्ट करेंगे. कहा जा रहा है कि उनके बाद फरहा खान, अनिल कपूर और करण जौहर इसे होस्ट कर सकते हैं. शो का प्रीमियर 30 अगस्त को होगा.
#कमल हासन बिना फीस पूरी करेंगे 'इंडियन 3'
'इंडियन 2' की असफलता के बाद 'इंडियन 3' की स्थिति डांवाडोल नज़र आ रही थी. मगर अब ख़बर है कि फिल्म रिलीज़ होगी. इसकी शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. सिर्फ एक गाना और कुछ सीन बाकी हैं. दिक्कतें तब बढ़ीं, जब कमल हासन और डायरेक्टर शंकर ने बचे हुए शूट के लिए भी फीस की डिमांड की. हालांकि अब दोनों ने बचे हुए हिस्से के लिए फीस लेने से इनकार कर दिया है. एशियानेट की रिपोर्ट के मुताबिक ये सुलह रजनीकांत के कहने पर हुई है.
#स्टंटमैन SM राजू के बच्चों को पढ़ाएंगे सूर्या
'वेट्टुवम' के सेट पर कार एक्सिडेंट में स्टंटमैन SM राजू की डेथ हो गई. ख़बर है कि तमिल एक्टर सूर्या उनकी फैमिली के सपोर्ट में आगे आए हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक़ सूर्या ने SM राजू के बच्चों के एजुकेशन की जिम्मेदारी ली है. इस घटना के बाद सबसे पहले अक्षय कुमार ने पहल की थी. उन्होंने देश के 650 स्टंट आर्टिस्ट का मेडिक्लेम कराया था.
वीडियो: रणवीर सिंह की 'धुरंधर' और प्रभास की 'द राजा साब' के बीच टला क्लैश, मेकर्स ने निकाला जुगाड़