The Lallantop

'वॉर 2' में ऋतिक के साथ नहीं दिखेंगे शाहरुख खान, आलिया भट्ट की होगी स्पाय यूनिवर्स में एंट्री

फिल्म के पोस्ट क्रेडिट सीन में YRF स्पाय यूनिवर्स की फिल्म 'अल्फा' के एक्टर्स नज़र आएंगे.

Advertisement
post-main-image
'वॉर 2' के पोस्ट क्रेडिट सीन में शाहरुख खान नहीं, 'अल्फ़ा' के एक्टर्स यानी आलिया और शरवरी नज़र आएंगी.

Shahid Kapoor को लेकर बन रही Chatrapati Shivaji महाराज की बायोपिक शेल्व क्यों हो गई? 'सैयारा' की DDLJ का कौन सा रिकॉर्ड तोड़ डाला? Karan Johar अपनी अगली फिल्म में किस न्यूकमर को लॉन्च कर रहे हैं. Cinema से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें :

Advertisement

#'वॉर 2' में नहीं दिखेंगे शाहरुख खान  

ख़बर थी कि 'वॉर 2' के पोस्ट क्रेडिट सीन में 'पठान' के रोल में शाहरुख खान का कैमियो हो सकता है. चूंकि 'पठान' भी यशराज के स्पाय यूनिवर्स की फिल्म है, इसलिए इस तरह के कयास लगाए जा रहे थे. मगर पीपिंग मून की रिपोर्ट के मुताबिक 'वॉर 2' के पोस्ट क्रेडिट सीन में 'पठान' नहीं, 'अल्फा' के एक्टर्स नज़र आएंगे. ये YRF स्पाय यूनिवर्स की सातवीं फिल्म है. इसमें आलिया भट्ट और शरवरी वाघ लीड रोल्स में हैं.

Advertisement

#तीन हिस्सों में आएगा 'स्ट्रेंजर थिंग्स' का आखिरी सीज़न

नेटफ्लिक्स की सीरीज़ 'स्ट्रेंजर थिंग्स' का पांचवां और आखिरी सीज़न तीन हिस्सों में रिलीज होगा. भारत में इसका वॉल्यूम वन 27 नवंबर, वॉल्यूम टू 26 दिसंबर और वॉल्यूम थ्री 1 जनवरी को रिलीज़ होगा. पहले वॉल्यूम में चार, दूसरे में तीन और तीसरे वॉल्यूम में आखिरी एपिसोड रहेगा. इसका पहला सीज़न 2016 में आया था.

#IMDb पर 'सैयारा' की रेटिंग DDLJ से भी ज्यादा

Advertisement

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' हर दिन नए इतिहास रच रही है. इस रोमैंटिक फिल्म ने रौमेंस का किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान की कल्ट फिल्मों को पछाड़ दिया है. IMDb पर 'सैयारा' की रेटिंग 8.1 हो गई है, जो कि DDLJ से भी ज्यादा है. IMDb पर DDLJ की रेटिंग 8 है. इस तरह DDLJ जो अब तक पहले पायदान पर थी, वो अब दूसरे नंबर पर आ गई है. 'सैयारा' और भी कई सुपरहिट रोमैंटिक फिल्मों से आगे निकल गई है. वो फिल्में जो अपने दौर की सबसे सफल और कमाऊ फिल्में रहीं. इनमें 'कुछ-कुछ होता है', 'माय नेम इज़ खान', 'जब वी मेट', 'वीर-ज़ारा', 'रॉकस्टार' और 'रांझणा' जैसी फिल्में शामिल हैं.

#शेल्व हो गई छत्रपति शिवाजी की बायोपिक

अमित राय, शाहिद कपूर को लेकर छत्रपति शिवाजी महाराज की बायोपिक बनाने वाले थे. अब ख़बर है कि ये फिल्म डिब्बाबंद हो गई है. मिड-डे से बातचीत में खुद अमित राय ने ये बात कन्फर्म की. उन्होंने कहा, “इंडस्ट्री का सिस्टम बहुत क्रूर है. 180 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म बनाकर खुद को साबित करना भी काफी नहीं है. एक एक्टर वही करता है, जो चल रहा है.”

#सूर्या की फिल्म 'करुप्पू' का टीज़र आया

तमिल एक्टर सूर्या की अगली फिल्म 'करुप्पू' का टीज़र आ गया है. इसमें सूर्या का किरदार तो एक ही है, मगर उसके दो बिल्कुल अलग पहलू हैं. एक तरफ़ तो सूर्या वकील के गेटअप में नज़र आ रहे हैं. और दूसरी तरफ़ वो सारे कायदे-कानून के परे तुरंत फैसले सुनाते दिख रहे हैं. इसमें सूर्या के साथ तृषा कृष्णन हैं. RJ बालाजी ने इसे डायरेक्ट किया है.

#करण जौहर की फिल्म से डेब्यू करेंगे भुवन बाम

करण जौहर ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भुवन बाम को अपनी अगली फिल्म के लिए साइन किया है. पीपिंग मून की रिपोर्ट के मुताबिक ये एक फैमिली एंटरटेनर होगी, जिसमें भुवन और वामिका गब्बी लीड होंगे. फिल्म का टाइटल है 'कुकू की कुंडली'. धर्मा प्रोडक्शंस की इस फिल्म को 'मिस्टर एंड मिसेज़' माही वाले शरण शर्मा डायरेक्ट करेंगे. इसकी शूटिंग 2025 के अंत में शुरू होगी.

वीडियो: सैयारा की रिलीज के बाद ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की वॉर 2 का ट्रेलर पोस्टपोन किया

Advertisement