बॉलीवुड में दो कैटेगरी के न्यूकमर्स होते हैं. एक वो, जिनकी डेब्यू को लेकर काफी हाइप बनाई जाती है. मगर वो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाते. दूसरे वो, जिन्हें लेकर ज्यादा चर्चा नहीं होती. मगर फिल्म रिलीज होने पर वो बाजा फाड़ देते हैं. Saiyaara से डेब्यू करने वाले Ahaan Panday दूसरी कैटेगरी में ही आते हैं. उन्होंने अपनी पहली फिल्म से ही ऐसा जादू चलाया है कि लोग उनकी तुलना Hrithik Roshan और Ranbir Kapoor से करने लगे हैं.
अहान पांडे- शाहरुख के सामने नाचते वीडियो से वायरल हुए, अजय के साथ सुपरहीरो फिल्म बनते बनते रह गई
इस सबके बाद अहान पांडे को मिली 'सैयारा', जिसने उन्हें हिंदी सिनेमा का नया स्टार बना दिया. अहान के दादा देश में पहला हार्ट ट्रांसप्लांट करने वाले डॉक्टर्स की टीम में शामिल थे. उनके पिता ने शाहरुख और सलमान की सालों पुरानी दुश्मनी खत्म करवाई.

23 दिसंबर, 1997 को पैदा हुए अहान एक प्रीमैच्योर बेबी थे. उनका जन्म अपने तय समय से करीब 40 दिन पहले ही हो गया था. अहान शुरुआत से एक जॉइन्ट फैमिली में रहे. उनकी फैमिली हिस्ट्री भी काफी रोचक है. उनके पिता चिक्की पांडे एक बिजनेसमैन हैं. उन्होंने केंद्र सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ स्टील में ऑफिशियल जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. वो मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के तहत टेलीफोन एड्वाइजरी कमिटी के भी सदस्य रहे हैं. अहान की मां डीएन पांडे (Deanne Panday) मॉडल थीं. फिर वेलनेस कोच और राइटर बनीं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की एक फिटनेस अकेडमी में ट्रेनिंग ली थी. खास बात ये है कि उस दौर में वो ऐसा करने वाली देश की पहली महिला थीं. यही नहीं, साल 2000 में उन्होंने मिस इंडिया पेजेंट के पार्टिसिपेंट्स को ट्रेनिंग देने का काम भी किया था.
अहान की बहन अलाना पांडे यूट्यूबर हैं. उनके चाचा बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे हैं. इस नाते अनन्या पांडे उनकी कजिन लगती हैं. अहान के दादा शरद पांडे देश के सबसे चर्चित डॉक्टर्स में से एक थे. वो डॉक्टर्स की उस टीम में शामिल थे, जिन्होंने भारत में होने वाला पहला हार्ट ट्रांसप्लांट किया था. ख़ैर, अहान की स्कूलिंग मुंबई के ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल में हुई. स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई से उन्होंने फाइन आर्ट्स और फिल्म एंड टीवी प्रोडक्शन की पढ़ाई की.
अहान अक्सर अलाना के यूट्यूब चैनल पर फीचर होते रहते हैं. यहां उन्होंने शिकायत की कि उनकी जॉइन्ट फैमिली में सबसे कम लाड़-प्यार उन्हें ही मिला. वो शिकायत करते हैं कि 14 साल की उम्र तक उन्हें अपना बेडरूम तक नहीं मिला था. करीब 7 सालों तक वो घर के कॉरिडोर में ही रहते थे. इस दौरान जो भी घर में आता-जाता, अक्सर उन्हें लंगोट में ही लिपटा पाता था.
आज अहान हर तरफ चर्चा में हैं. मगर ये कोई पहली बार नहीं जब वो इंटरनेट पर वायरल हुए हैं. इससे पहले शाहरुख खान के गानों पर चंकी और अनन्या के साथ उनकी एक डांस वीडियो काफी चर्चा में रही थी. खास बात ये है कि उनके पिता खुद भी शाहरुख के काफी पुराने दोस्त हैं. 1994 में जब एक रिपोर्टर को धमकाने के आरोप में शाहरुख की गिरफ्तारी हुई थी, तब चिक्की ने ही उन्हें जेल से छुड़वाया था. 2008 में शाहरुख-सलमान के बीच जो लड़ाई हुई थी, बाबा सिद्दकी की इफ्तार पार्टी में उसे सुलझाने में भी चिक्की का बड़ा हाथ था.
अहान ने फिल्मों में डेब्यू करने से पहले मॉडलिंग में भी हाथ आजमाया. उन्होंने चर्चित फैशन डिजाइनर नंदिता मेहतानी के लिए रैम्प वॉक किया. साथ ही ऑनलाइन ब्रांड कूव्स डॉट कॉम के कैंपेन में भी बतौर मॉडल फीचर हुए. एक्टिंग से पहले वो असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में भी काम कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 'फ्रीकी अली', 'रॉक ऑन 2', 'मर्दानी 2' और 'दी रेलवे मैन' में काम किया. अहान को गिटार बजाने का काफी शौक है. उनकी एक गिटार पर तो खुद एड शीरन ने ऑटोग्राफ दिया है.
यशराज बैनर्स शुरुआत से ही अहान को अपने अगले हीरो के रूप में ग्रूम कर रही थी. मगर वो 'सैयारा' से पहले उनके साथ एक दूसरी फिल्म बनाना चाहते थे. ये एक सुपरहीरो फिल्म थी, जिसे शिव रवैल डायरेक्ट करने वाले थे. फिल्म में अहान लीड रोल में थे. वहीं विलेन का किरदार अजय देवगन निभाने वाले थे. हालांकि इससे पहले कि फिल्म की ऑफिशियली अनाउंसमेंट होती, इस प्रोजेक्ट को बंद कर दिया गया.
अहान के 'सैयारा' से जुड़ने की कहानी भी काफी मजेदार है. शुरुआत में मोहित सूरी को उनका ऑडिशन बिल्कुल पसंद नहीं आया था. ऐसे में वो अहान को एक डिनर पर लेकर गए ताकि उन्हें और समझ सकें. मगर अहान पूरे समय फॉर्मल ही नजर आए. ऐसे में मोहित ने उन्हें थोड़ी शराब पिला दी. बस फिर क्या था, अहान टेबल पर चढ़े और नाचने लगे. उनका ये रूप देखकर मोहित को लगा कि इस लड़के को वो कृष कपूर नाम के यंग रॉकस्टार के रोल में कास्ट कर सकते हैं. ऐसे शुरू हुई अहान पांडे की फिल्मी जर्नी.
वीडियो: न्यूकमर्स की फिल्म सैयारा ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़े