हाल ही में Varun Dhawan ने कहा था कि उन पर कोई एक्शन फिल्म के लिए पैसा लगाने को तैयार नहीं था. इसके लिए उन्होंने Aditya Chopra से बात की थी. लेकिन उन्होंने वरुण को मना कर दिया था. अब खबर है कि वरुण की ये इच्छा पूरी होने जा रही है. उन्होंने टिपिकल मास अवतार में पेश किया जाएगा. 04 नवंबर की सुबह उनकी आने वाली फिल्म Baby John का टीज़र आया है. ये साल 2016 में आई तमिल फिल्म Their का हिंदी रीमेक है. वरुण का किरदार दो लुक्स में नज़र आएगा. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.
बेबी जॉन का टीज़र देख दंग रह जाएंगे, वरुण धवन ने एक्शन हीरो की हसरत पूरी कर ली है
ये फिल्म साल 2016 में आई तमिल फिल्म Their का हिंदी रीमेक है. वहां लीड में Thalapathy Vijay थे और फिल्म को Atlee ने डायरेक्ट किया था. ‘बेबी जॉन’ के डायरेक्टर Kalees हैं और एटली ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement