The Lallantop
Logo

क्या 'दादी' का रोल निभाने वाले अली असगर अब कभी 'कपिल शर्मा शो' पर नज़र नहीं आएंगे?

अली से पहले Sumona Chakravarti ने भी इस बारे में बात की थी. सुमोना भी कपिल के नेटफ्लिक्स शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का हिस्सा नहीं हैं

Ali Asgar. जाने-माने एक्टर और कॉमेडियन हैं. टीवी पर आने वाले 'द कपिल शर्मा शो' और 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में उनका 'दादी' का किरदार खूब चर्चित हुआ. इस चक्कर में उन्हें काफी ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी. मगर उनके हिस्से ज़्यादातर तारीफें ही आईं. फिर कपिल का शो टीवी पर बंद हुआ. वो बोरिया-बिस्तर और अपने जोक्स समेटकर नेटफ्लिक्स पर आ गए. अब यहां उनका 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' चालू हो गया. मगर इस शो में अली नहीं नज़र आए. अब उन्होंने इस शो पर और इसमें ना दिखाई देने पर बात की है. दरअसल, अली इन दिनों अपने चैट शो पर काम कर रहे हैं. जिसका नाम है 'चड्ढी-बड्ढी'. देखें वीडियो.