The Lallantop

सलमान जल्द शुरू करेंगे गलवान वैली विवाद वाली वॉर फिल्म की शूटिंग, डायरेक्टर पर ये बड़ी ज़िम्मेदारी

Salman Khan और Karan Johar, 25 साल बाद The Bull नाम की एक फिल्म बनाने वाले थे. जिसमें सलमान एक आर्मी ऑफिसर बनते. मगर ये पिक्चर बनने से पहले ही डिब्बाबंद हो गई.

post-main-image
सलमान खान ने अपूर्व लखानिया की इस वॉर फिल्म को ऑफिशियल साइन कर लिया है.

Salman Khan की पिछली फिल्म Sikandar नहीं चली. लोगों को लगा था कि इस फिल्म को मिले इतने खराब रिस्पॉन्स के बाद सलमान करियर में थोड़ा सा रुकेंगे. मगर सलमान ब्रेक लेने के मूड में बिल्कुल भी नहीं लग रहे. खबर है कि जल्द ही वो गलवान वैली विवाद पर बेस्ड वॉर-ड्रामा फिल्म पर काम चालू कर देंगे.

रिपोर्ट्स थीं कि 'सिकंदर' के बाद सलमान, संजय दत्त वाली फिल्म 'गंगाराम' पर काम शुरू कर सकते हैं. मगर पिछले दिनों रिपोर्ट आई कि फैन्स की डिमांड को सुनते हुए सलमान ने 'गंगाराम' को फिलहाल रोक दिया है. फिर पता चला कि वो Apoorva Lakhia के डायरेक्शन में बनने वाली वॉर फिल्म पर काम शुरू करेंगे. ताज़ा जानकारी ये है कि तय समय से पहले ही सलमान फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं.

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक अगले पांच महीनों के अंदर-अंदर सलमान इस वॉर फिल्म पर काम शूरू कर देंगे. ये मूवी साल 2020-21 में गलवान घाटी में हुए युद्ध पर आधारित होगी. जिसमें सलमान एक फौजी के रोल में दिखाई दे सकते हैं. मिड डे ने अपनी रिपोर्ट में ये भी कंफर्म किया कि सलमान ने ऑफिशियली इस फिल्म को साइन कर दिया है और डायरेक्टर अपूर्व को फिल्म पर आगे काम करने के लिए हरी झंडी दिखा दी है.

इसी रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि सलमान खान, 'बजरंगी भाईजान 2' पर काम करना चाहते थे. लेकिन डायरेक्टर कबीर खान, इस प्रोजेक्ट को बनाने से बच रहे हैं. वो 'बजरंगी भाईजान 2' को डायरेक्ट नहीं करना चाहते. इसलिए सलमान खान ने इस वॉर फिल्म को हां कहा है. क्योंकि वो चाहते हैं 'बजरंगी भाईजान' का सीक्वल भी कबीर खान ही डायरेक्ट करें.

'सिकंदर' के बाद सलमान खान को कई बड़े डायरेक्टर्स ने अप्रोच किया. सलमान ने बहुत सी कहानियां सुनी भीं. मगर उन्होंने गलवान घाटी वाली स्टोरी में काफी दिलचस्पी दिखाई. इंडिया और चीन के बीच हुए इस वॉर पर बनी इस कहानी पर सलमान अब काम शुरू कर देंगे. अपूर्व जल्द ही शूटिंग टाइमलाइन्स को भी फाइनल करेंगे. जिससे सलमान की ज़्यादा से ज़्यादा डेट्स को लॉक किया जा सके. खबर ये भी है कि पिक्चर को सलमान खान खुद प्रोड्यूस करेंगे. इसकी शूटिंग लद्दाक में की जाएगी.

पिछले दिनों सलमान खान ने स्क्रीनराइटर  V. Vijayendra Prasad से मुलाकात करके 'बजरंगी भाईजान 2' की कहानी भी सुनी. जो उन्हें पसंद आई. मगर कबीर खान के इस प्रोजेक्ट को हाथ ना लगाने की वजह से सलमान ने फिलहाल इस पर काम करना टाल दिया है. कबीर खान, सलमान के साथ एक स्टैंडअलोन फिल्म बनाना चाहते हैं. जिसका टाइटल 'बब्बर शेर' बताया जा रहा है. हालांकि इस फिल्म को लेकर भी अब किसी तरह की सुगबुगाहट नहीं है.  कबीर खान काफी समय से इसे बनाना चाह रहे हैं. इसकी कहानी सलमान को भी पसंद आई. मगर सलमान पहले 'बजरंगी भाईजान' का सीक्वल करना चाहते हैं.

ख़ैर, अब अपूर्व लखानिया के कंधों पर एक बड़ी ज़िम्मेदारी है. 'सिकंदर' के बाद ये बहुत ज़रूरी है कि सलमान की अगली फिल्म कोई मैजिक क्रिएट कर दे. ये फिल्म उनका स्टारडम लौटा दे. वरना सलमान के साथ-साथ उनके फैन्स भी बहुत ज़्यादा निराश हो जाएंगे.  

वीडियो: सलमान खान के दोस्त शहजाद खान ने बताया कि फिल्मों के अलावा उनके क्या प्लान हैं?