दी सिनेमा शो में आज बात सैफ अली खान की फिल्म 'ज्वैल थीफ' की. बताएंगे कब आएगा प्रभास की 'कल्कि 2898 एडी' का ट्रेलर, स्टार्स की बढ़ती डिमांड पर क्या बोले अनुराग कश्यप और न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में सान्या मल्होत्रा को किस फिल्म के लिए मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड ? तो चलिए शुरू करते हैं खबरों का सिलसिला. पूरी जानकारी के लिए 'दी सिनेमा शो' देखें.
Anurag Kashyap ने Shahrukh Khan, Salman Khan को किस सुपरहीरो से कम्पेयर कर दिया?
Anurg Kashyap ने इसी इंटरव्यू में सुपरहीरों वाली स्टार इमेज पर भी बात की. कहा, ''हम ऐसे देश में हैं जहां हमारे हीरो की पूजा होती है. हमें हीरो की ज़रूरत है. हमारे हीरो को हीरो बनने के लिए चेहरा ढंकने की ज़रूरत नहीं. हॉलीवुड के पास आर्यन मैन और दूसरे सुपरहीरो हैं हमारे पास Salman और Shahrukh हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement