The Lallantop
Logo

अक्षय कुमार ने OMG 2 में गदर 2 का मज़ेदार रेफ्रेंस भी शेयर किया

अक्षय ने ‘गदर 2’ और OMG 2 के लिए एक हैशटैग इस्तेमाल किया है.

Advertisement

बीते 11 अगस्त को दो हिंदी फिल्में रिलीज़ हुईं, Gadar 2 और OMG 2. गदर सिर्फ एक के नाम में ही है लेकिन काट दोनों रही हैं. बड़े क्लैश के बावजूद दोनों ने अपनी ऑडियंस खोज ली और उन्हें अपील कर पाने में सफल भी रहीं. जब अनाउंस किया गया कि OMG 2 11 अगस्त को रिलीज़ होगी तब कहा जाने लगा कि मेकर्स को रिलीज़ खिसका देनी चाहिए. ‘गदर 2’ के सामने पैसा नहीं कमा पाएगी. हालांकि हुआ बिल्कुल इसके विपरीत. अब अक्षय ने ‘गदर 2’ और OMG 2 के लिए ‘ओ माई गदर’ नाम का हैशटैग इस्तेमाल किया है. देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement