14 अगस्त को इंडियन फिल्म इंडस्ट्री बहुत बड़ा क्लैश देखने जा रही है. एक तरफ है Hrithik Roshan और Jr NTR की War 2 है. दूसरी तरफ Rajinikanth और Aamir Khan की Coolie. ये दोनों ही फिल्में एक ही दिन यानी 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं. सिर्फ इंडिया ही नहीं, अमेरिका में भी इन दोनों फिल्मों का भारी क्रेज़ है. हालांकि एडवांस बुकिंग के मामले में 'कुली', ऋतिक की फिल्म भारी पड़ती नज़र आ रही है. आलम ये है कि रिलीज से 9 दिन पहले ‘कुली’ की अडवांस बुकिंग 'वॉर 2' से 6 गुना ज़्यादा है.
अमेरिका में रजनीकांत की 'कुली' की अडवांस बुकिंग ऋतिक-NTR की 'वॉर 2' से 6 गुना ज़्यादा
'कुली' के तेलुगु वर्जन की टिकटों की अडवांस बुकिंग भी 'वॉर 2' से ज्यादा है. जबकि 'वॉर 2' में तेलुगु सुपरस्टार Jr NTR काम कर रहे हैं.

'वॉर 2' YRF यूनिवर्स की छठी किश्त है. नॉर्थ अमेरिकन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की 205K डॉलर्स यानी 1.79 करोड़ रुपए की टिकटों की अडवांस बुकिंग हो चुकी है. ये बुकिंग फिल्म के हिन्दी और तेलुगु वर्जन्स के लिए हुई है. इसके उलट 'कुली' की अडवांस बुकिंग कुछ ज़्यादा ही तगड़ी है. अब तक इसकी 1.2 मिलियन डॉलर्स यानी 10.52 करोड़ रुपए की टिकटों की अडवांस बुकिंग हो चुकी है. दूसरे शब्दों में कहें तो 'कुली' ने अडवांस बुकिंग में 'वॉर 2' के मुकाबले लगभग 6 गुना ज़्यादा पैसे कमा लिए हैं.
ग़ौरतलब बात ये है कि नॉर्थ अमेरिकन मार्केट में तेलुगु ऑडियंस का डॉमिनेशन है. इस हिसाब से 'वॉर 2', जिसे हिन्दी के अलावा मेजर रूप से तेलुगु में रिलीज किया जा रहा है, उसे ज़्यादा फायदा मिलना चाहिए था. मगर ऐसा हुआ नहीं. लोगों ने ज्यादा बुकिंग 'कुली' के लिए की, जो कि मुख्यत: एक तमिल फिल्म है. और उसमें रजनीकांत काम कर रहे हैं, जो कि तमिल फिल्मों के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं. 'कुली' के तेलुगु वर्जन की भी 'वॉर 2' से अधिक टिकटें बिकी हैं. अडवांस बुकिंग में ‘कुली’ के तेलुगु वर्जन ने जहां 200K डॉलर यानी 1.75 करोड़ रुपए का सेल किया. वहीं 'वॉर 2' के तेलुगु वर्जन की केवल 1.35 करोड़ रुपए की टिकटें ही बिक सकी हैं.
ये हाल लगभग हर जगह पर ही है. 'कुली' ने एडवांस बुकिंग में अमेरिका ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भी खूब टिकट्स बेची हैं. ये थोड़ा सरप्राइजिंग है. 'वॉर 2' स्पाय यूनिवर्स का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है. जबकि 'कुली' को LCU का हिस्सा बताया जा रहा है. हालांकि जिस मामले में 'कुली' को ज्यादा पुश मिला है, वो है इसकी स्टारकास्ट. फिल्म में रजनीकांत और आमिर के अलावा नागार्जुन, सौबिन शाहिर, उपेन्द्र, सत्यराज और श्रुति हासन जैसे एक्टर्स नजर आने वाले हैं. ऐसे में लोगों के बीच इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट ज़्यादा है.
वीडियो: "वॉर 2'' बनाम ''कुली'': इंडिपेंडेंस डे वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस का सबसे बड़ा टकराव