Shah Rukh Khan कुछ सालों पहले अपने करियर में काफी एक्सपेरिमेंट्स कर रहे थे. इस कड़ी में उन्होंने Dear Zindagi और Zero जैसी फिल्मों में काम किया. ‘ज़ीरो’ में उन्होंने एक बौने व्यक्ति का किरदार निभाया था. मगर वेटरन एक्टर और राइटर Liliput ने इस रोल पर उनकी काफी आलोचना की है. उनके मुताबिक, शाहरुख का ये किरदार Appu Raja फिल्म में Kamal Haasan के पांव की धूल के बराबर भी नहीं था.
"शाहरुख खान, कमल हासन के पांव की धूल बराबर भी नहीं"
लिलिपुट ने कहा कि शाहरुख ने 'ज़ीरो' में कमल हासन की नकल करने की कोशिश की थी.

रेड FM पॉडकास्ट से हुई बातचीत में लिलीपुट ने इस मुद्दे पर खुलकर चर्चा की. उन्होंने आरोप लगाया कि हिन्दी फिल्मों में छोटे कद के लोगों को ठीक तरह से पेश नहीं किया जाता. इसके लिए उन एक्टर्स को कास्ट किया जाता है, जो फिजिकली ऐसे दिखते भी नहीं. लिलीपुट कहते हैं,
"जो व्यक्ति अंधा नहीं है, वो एक्टिंग करते समय अंधे जैसा व्यवहार कर सकता है. लेकिन जो व्यक्ति बौना नहीं है, वो बौने की तरह कैसे एक्टिंग करेगा? क्योंकि बौने भी आम लोगों की तरह ही नॉर्मल होते हैं. उनके हाव-भाव, हंसी और सोचने का तरीका, सब कुछ सामान्य होता है. बस वो दिखने में थोड़े अलग होते हैं. तो ऐसे में आप इसकी एक्टिंग कैसे दिखाएंगे? इसका एक ही तरीका है और वो ये कि टेक्निकल तरीकों से उन्हें छोटा दिखाया जाए."
लिलीपुट ने कहा कि किसी एक्टर को विजुअल इफेक्ट्स के ज़रिए छोटा दिखाने पर फिल्म का मैसेज ही चौपट हो जाता है. उदाहरण के तौर उन्होंने शाहरुख की 'ज़ीरो' का ज़िक्र किया. उन्होंने शिकायत की कि शाहरुख का स्टारडम फिल्म में उनके किरदार को खा गया. इस वजह से वो लोगों की नजर में नकली लगने लगा. यही नहीं, उन्होंने शाहरुख की तुलना 'अप्पू राजा' फिल्म में कमल हासन के किरदार से करते हुए कहा,
"आप कमल जी के एक्टिंग की कॉपी कर रहे हैं. उनके चरणों की धूल भी नहीं हैं आप."
इंटरव्यू के दौरान लिलीपुट ने कमल की काफी तारीफ की. उनके अनुसार, कमल खुद बौने नहीं हैं. बावजूद इसके 'अप्पू राजा' में अपने इस किरदार के लिए वो काफी समर्पित दिखे. उन्होंने 'अप्पू राजा' में बौनों के फिजिकल फॉर्म का सम्मान किया. लिलीपुट बताते हैं कि बौनों का शरीर थोड़ा अलग होता है. उनकी उंगलियां छोटी और थोड़ी मोटी होती हैं. हाथ, चेहरा और पैर भी आम लोगों से थोड़े अलग होते हैं. कमल ने अपनी फिल्म में इन चीजों को काफी डिटेल से अपनाया था, मगर शाहरुख ऐसा कर पाने में नाकाम रहे.
‘ज़ीरो’ में शाहरुख ने एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया था, जो अपने कद को जीवन में आड़े नहीं आने देता. वो अपना प्यार पाने के लिए स्पेस तक में ट्रैवल करने चला जाता है. इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा ने काम किया था. फिल्म को आनंद एल. राय ने डायरेक्ट किया था. मगर ये फिल्म टिकट खिड़की पर फ्लॉप रही. जनता के अलावा क्रिटिक्स को भी फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई.
वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: लिलिपुट ने मिर्जापुर में दद्दा त्यागी के रोल, शाहरुख-अमिताभ के साथ काम और करण जौहर से अनबन पर क्या बताया?