Ajay Devgn को Son Of Sardaar 2 से काफी उम्मीदें थीं. मगर फिल्म का बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस उनके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है. रिलीज के छठे दिन इसने 30 करोड़ रुपये के आंकड़े को छुआ. वो भी तब जब फिल्म में अजय देवगन जैसा सुपरस्टार है और ये एक हिट फिल्म का सीक्वल है. ऐसे में 100 करोड़ तो दूर, इसका 50 करोड़ रुपए तक पहुंचना भी मुश्किल लग रहा है. ये पिछले 15 सालों में अजय की पहली ऐसी फ्रैंचाइज़ फिल्म होगी, जो 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा छूने में असफल होने जा रही है.
'सन ऑफ सरदार 2' ने अजय देवगन का 15 साल पुराना रिकॉर्ड एक झटके में तोड़ दिया
ये पिछले 15 सालों में अजय देवगन की इकलौती फ्रैंचाइज़ फिल्म है, जो फ्लॉप होने की कगार पर खड़ी है.
.webp?width=360)
'सन ऑफ सरदार 2' को लेकर लोगों के बीच कभी वैसा उत्साह नहीं दिखा, जो अमूमन उनकी फिल्मों के साथ देखा जाता है. 2012 में जब ‘सन ऑफ सरदार’ आई थी, तो उसका क्लैश शाहरुख की 'जब तक है जान' से हुआ था. बावजूद इसके ‘सन ऑफ सरदार 2’ टिकट खिड़की से 100 करोड़ रुपए से ऊपर का कलेक्शन किया था. मगर इसका सीक्वल इस आंकड़े की रेस में कहीं नज़र नहीं आ रहा. सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने अपने पहले दिन केवल 7.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वीकेंड तक ये 24.75 करोड़ ही कमा सकी. हद तो तब हुई, जब पांचवें दिन तक भी ये फिल्म 30 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई. इसका अबतक का डॉमेस्टिक कलेक्शन कुछ इस तरह है-
01 अगस्त (शुक्रवार) - 7.25 करोड़ रुपये
02 अगस्त (शनिवार) - 8.25 करोड़ रुपये
03 अगस्त (रविवार) - 9.25 करोड़ रुपये
04 अगस्त (सोमवार) - 2.35 करोड़ रुपये
05 अगस्त (मंगलवार) - 2.75 करोड़ रुपये
06 अगस्त (बुधवार) - 0.69 करोड़ रुपये*
टोटल - 30.54 करोड़ रुपये* (*काउंटिंग जारी है)
‘सन ऑफ सरदार 2’ ने रिलीज के छठे दिन पर जाकर 30 करोड़ का आंकड़ा छुआ. इतनी बड़ी फिल्म के लिहाज से ये काफी चिंताजनक नंबर्स हैं. बमुश्किल ही ये फिल्म 50 करोड़ रुपए कमा पाएगी. अगर ऐसा हुआ, तो ये अजय के करियर में एक अनचाहा रिकॉर्ड थोप देगी. ऐसा इसलिए, क्योंकि ये उनके करियर की मात्र दूसरी ऐसी फ्रैंचाइज़ फिल्म होगी, जो 100 करोड़ कमाने में नाकाम होने वाली है.
बता दें कि अजय ने साल 2008 से फ्रैंचाइज़ फिल्में करनी शुरू की थी. इस सिलसिले में उनकी सबसे पहली फिल्म 'गोलमाल रिटर्न्स' थी. 'सन ऑफ सरदार 2' से पहले ये अजय के करियर की एकमात्र ऐसी फिल्म थी जिसने 100 करोड़ रुपए से कम कमाई की थी. साल 2010 में अजय ने 'गोलमाल 3' में काम किया था. यही उनकी पहली 100 करोड़ी फिल्म थी. इसके बाद 2025 तक उन्होंने लगभग 10 फ्रैंचाइज़ फिल्मों में काम किया. और उन सभी फिल्मों ने 100 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई की. मगर अब 15 साल बाद 'सन ऑफ सरदार 2' से उनका ये अनोखा रिकॉर्ड टूटता नज़र आ रहा है.
वीडियो: अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' से विजय राज को क्यों निकाल दिया?