एक्टर गिरिजा ओक के साथ इस बार बैठकी लगी. उन्होंने शाहरुख खान के साथ जवान में का किया है. गिरिजा ओक ने शाहरुख खान, आमिर खान और विवेक अग्निहोत्री के कई राज खोले. उन्होंने नाना पाटेकर, परेश रावल के साथ काम करने पर भी बात की. गिरिजा ने चार अलग-अलग भाषाओं में गाने भी सुनाए. गिरिजा ओक ने सौरभ द्विवेदी को इंटरव्यू में एड शूट को लेकर क्या मजेदार बात बताई, जानने के लिए देखें बैठकी का ये एपिसोड. देखें वीडियो.