Thalapathy Vijay की सेकंड लास्ट फिल्म The Greatest of All Time (The GOAT) का ट्रेलर आ चुका है. सेंकड लास्ट इसलिए क्योंकि विजय इसके बाद एक और फिल्म करेंगे. फिर वो पॉलिटिक्स जॉइन करने वाले हैं. कुछ ही दिनों पहले उन्होंने ये अनाउंस किया था कि Thalapathy 69 के बाद वो राजनीति में पूरी तरह से एक्टिव हो जाएंगे. अब The GOAT के डायेरेक्टर Venkat Prabhu ने बताया कि थलपति विजय राजनीति में जाने के बाद भी फिल्में करेंगे या नहीं.
पॉलिटिक्स जॉइन करने के बाद भी फिल्में करेंगे थलपति विजय?
The Greatest of All Time (The GOAT) के एक सीन में Vijay, Marudhamalai Maamaniye गाते दिख रहे हैं. जिसके बाद जनता कह रही है कि विजय की फिल्मों में अब उनके पॉलिटिक करियर का रिफ्रेंस दिखेगा.
.webp?width=360)
हाल ही में आए The GOAT के ट्रेलर में Marudhamalai Maamaniye भजन का रिफ्रेंस मिलता है. जिसके बाद कई लोगों का मानना है कि विजय की आने वाली फिल्मों पर उनके पॉलिटिकल करियर का असर दिखाई देगा. जब इस बारे में वेंकेट से पूछा गया तो न्यूज़ 18 से हुई बातचीत में उन्होंने कहा,
''ये कोई पॉलिटिकल रिफ्रेंस नहीं है. ये विजय की ही फिल्म Ghilli का रिफ्रेंस है. जब आप फिल्म देखेंगे तो आप समझ जाएंगे कि ये सीन नरेशन में बिल्कुल फिट होता है.''
वेंकेट ने कहा कि विजय इस बात को लेकर बहुत क्लीयर हैं कि उन्हें अपने पॉलिटिकल करियर को अपने फिल्मी करियर से बिल्कुल दूर रखना है. वेंकेट ने कहा,
''विजय सर नहीं चाहते कि उनके पॉलिटिकल एजेंडा को लेकर कुछ भी लिखा जाए. GOAT पूरी तरह से कमर्शियल फिल्म है. हो सकता है ट्रेलर के कुछ डायलॉग्स आपको उनके पॉलिटिकल करियर से प्रभावित लगें. मगर जब आप पूरी पिक्चर देखेंगे तो पाएंगे कि ये पूरी तरह कहानी से और नरेटिव से मिल जाता है. इसमें कोई भी पॉलिटिकल रिफ्रेंस नहीं है. विजय सर फिल्म को फिल्म की तरह ट्रीट कर रहे हैं. वो कभी पॉलिटिक्स पर चर्चा तक नहीं करते.''
वेंकेट ने बताया कि उन्होंने थलपति विजय से पॉलिटिक्स और फिल्में दोनों साथ में करने पर भी बात की थी. वेंकेट ने कहा,
''सभी की तरह मैं भी विजय का फैन हूं. और उनके फैन्स की ही तरह उन्हें फिल्में करते देखना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि वो एक्टिंग कंटीन्यू करें. मैं इस बारे में विजय सर से पूछा भी. मैंने उनसे पूछा कि क्या वो दोनों चीज़ों को बैलेंस कर सकेंगे. तो वो बस मुस्कुरा दिए और बोले, देखते हैं. ये हमारा सपना है कि हम उन्हें हमेशा स्क्रीन पर देखते रहें. मगर उनके भी कुछ सपने हैं. वो लोगों के लिए कुछ करना चाहते हैं. हमें भी उनको सपोर्ट करना चाहिए.''
ख़ैर, विजय की लास्ट और सेकंड लास्ट फिल्म आनी अभी बाकी है. मतलब ऑफिशियल फिल्मों से रिटायरमेंट के पहले अभी दो बार विजय का जादू बड़े पर्दे पर चलेगा. पहली फिल्म GOAT, 05 सितंबर को वर्ल्ड वाइड रिलीज़ के लिए शेड्यूल है. वहीं लास्ट फिल्म को लेकर अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है.
वीडियो: थलपति विजय की फिल्म GOAT का ट्रेलर देख लोगों को मिशन इंपॉसिबल याद आ गई!