Kalki Koechlin ने हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री में दिखावे और इमेज बिल्डिंग के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि यहां लोगों से उनके टैलेंट से भी ज़्यादा की डिमांड की जाती है. इसलिए कई एक्टर्स अपनी इमेज बनाने के लिए तरह-तरह के जुगाड़ अपनाते हैं. हालांकि वो खुद इसका समर्थन नहीं करतीं. उन्होंने बताया कि वो कुछ ऐसे लोगों को जानती हैं जो ऑडी कार में घूमते हैं पर छोटे-छोटे घरों में रहते हैं.
बॉलीवुड वाले ऑडी में घूमते हैं, पर रहते डिब्बे जैसे घरों में... कल्कि ने पूरी पोल खोल डाली!
कल्कि ने बताया कि उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड में जाने से भी रोक दिया था. वजह उनकी स्विफ्ट गाड़ी थी.

अलिना डायसेक्ट्स नाम के यूट्यूब चैनल से हुई बातचीत में कल्कि ने बताया,
"मैं ऐसे लोगों को जानती हूं जो छोटे-से 1BHK फ्लैटों में रहते हैं. मगर उनके पास ऑडी है. वो मीटिंग्स में ऑडी और ड्राइवर के साथ आते हैं. लेकिन रहते हैं एकदम छोटी-सी जगहों में!"
उन्होंने बताया कि बॉलीवुड में इमेज बनाए रखने का बहुत प्रेशर है. कई लोग अपनी असली जिंदगी को छिपाकर सिर्फ बाहरी चमक-दमक दिखाते हैं. कल्कि ने बताया कि वो खुद ऐसी चीज़ों से दूर रहती हैं और इसी बात का उन्हें खामियाज़ा भी भुगतना पड़ गया था. उन्होंने बताया कि एक बार फिल्मफेयर के इवेंट में उन्हें एंट्री लेने से रोक दिया गया था. वो भी केवल इसलिए क्योंकि वो वहां अपनी स्विफ्ट कार से पहुंची थीं. कल्कि ने कहा,
"कई सालों तक मैं अपनी स्विफ्ट कार में ही फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में जाती थी. मेरी ड्रेस मेरी कार से भी बड़ी होती थी. मगर वो लोग मेरी कार को वेन्यू के अंदर जाने ही नहीं देते थे. बाहर ही रोक लेते थे. मजबूरन, मुझे अपना इनवाइट दिखाकर कहना पड़ता था-'मैं ही हूं!'"
कल्कि बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेज़ में से हैं जिन्हें लीक से हटकर काम करने के लिए जाना जाता है. 'देव डी' और 'मार्गरिटा विद ए स्ट्रॉ' में उनकी एक्टिंग को क्रिटिक्स ने भी खासा पसंद किया था. ‘मार्गरिटा विद ए स्ट्रॉ’ में उन्होंने सेरेब्रल पॉल्सी से लड़ रही एक लड़की का किरदार निभाया था. इस रोल के लिए उन्हें 2016 में एक्टिंग का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. एक समय तक लोगों के बीच ये धारणा थी कि कल्कि केवल ऑफबीट फिल्मों के लिए ही बनी हैं. मगर 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' और 'ये जवानी है दीवानी' जैसी कमर्शियल फिल्में कर, उन्होंने आलोचकों को इस मामले में भी गलत साबित कर दिया. बाकी उनके हालिया प्रोजेक्ट की बात करें तो वो नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘खो गए हम कहां’ में नज़र आई थीं.
वीडियो: क्या हुआ जब नन्ही कल्कि बैग पैक करके घर से भाग गई