The Lallantop

गोविंदा की पर्सनल लाइफ पर बोलीं पत्नी सुनीता- "मैं गोविंदा पर भरोसा करती थी, अब नहीं करती"

गोविंदा की पत्नी सुनीता ने कहा कि एक स्टार की पत्नी होने के लिए दिल पर पत्थर रखना पड़ता है. क्योंकि एक्टर्स पत्नी से ज़्यादा वक्त हीरोइनों के साथ बिताते हैं.

Advertisement
post-main-image
गोविंदा और सुनीता आहूजा का शादी को 38 साल हो चुके हैं.

Govinda की पत्नी Sunita Ahuja हालिया इंटरव्यू में स्टार वाइफ होने की मुश्किलों पर बात की. उन्होंने कहा कि जिस महिला का पति ज्यादातर वक्त हीरोइनों के साथ बिताता है, उसे बेहद सख़्त जान होना पड़ता है. डेक्कन टॉक्स नाम के पोर्टल को दिए इंटरव्यू में सुनीता ने बताया कि उन्हें आए दिन गोविंदा के लिंक-अप्स की अफ़वाहें सुनने को मिल करती थीं. इन बातों से वो किस तरह निपटती थीं, इस बारे में सुनीता ने कहा -

Advertisement

"ये सब जवानी में होता था. जब हम यंग थे तब ऐसी अफ़वाहें अक्सर सुनने को मिलती थीं. अब हमारी शादी को 38 साल हो गए. हालांकि मुझे ऐसी ख़बरें बहुत ज्यादा मिलीं नहीं. और मिलीं भी, तो मैंने तवज्जो नहीं दी. मुझ पर ऐसी बातों का असर जल्द नहीं होता. वैसे भी, अगर आप हीरो से शादी कर रहे हो, तो दिल मज़बूत करके रखना पड़ेगा."

गोविंदा एक वक्त पर कई फिल्मों में काम किया करते थे. इसलिए वो अलग-अलग शिफ्ट में अलग-अलग फिल्मों की शूटिंग करते थे. ऐसे में उनके दिन का ज़्यादातर वक्त हीरोइनों के साथ बितता था. ऐसे में सुनीता ने कभी असुरक्षित महसूस किया, इसके जवाब में वो कहती हैं, 

Advertisement

"क्यों होगा? मुझे तो लगता है कि मैं सबसे सुंदर हूं. मेरे अलावा कोई है ही नहीं?"

गोविंदा के लिंक-अप की अफ़वाहों और अपने पति पर भरोसे के सवाल पर सुनीता ने कहा, 

“ हां, मुझे गोविंदा पर पहले था भरोसा. अब ये नहीं कह सकते कि अब भी मैं उन पर भरोसा करती हूं. पहले किया करती थी.”

Advertisement

इस बातचीत में एक स्टार की पत्नी होने के फायदे और नुकसान के बारे में विस्तार से बताते हुए सुनीता ने कहा, 

"देखो, फायदा ये होता है कि आप दुनियाभर में मशहूर हो जाते हो. एक ठप्पा लग जाता है कि देखो ये गोविंदा की वाइफ़ है. सुपरस्टार की बीवी है. नुकसान ये होता है कि आप आसानी से कहीं आ-जा नहीं सकते हो. हालांकि मुझे तो जहां जाना है मैं जाती हूं. मगर एक हीरो की बीवी होने के लिए दिल पर पत्थर रखना पड़ता है. क्योंकि हमसे ज्यादा वक्त ये हीरोइंस के साथ बिताते हैं. लेकिन मुझे इन सब चीजों का कोई फर्क पड़ता नहीं है. क्योंकि मैं दिलोजान से गोविंदा को प्यार करती हूं. और करती रहूंगी. जब तक मैं जिंदा हूं."

इसी इंटरव्यू में सुनीता ने कहा कि वो इस बात से बिल्कुल ख़ुश नहीं हैं कि गोविंदा वज़न कम करने के लिए कुछ नहीं कर रहे. वो कहती हैं,

"पहली बात तो चीची 20 किलो वज़न कम करे. मूंछें कटवाए. सुंदर लगे. और फिर बढ़िया कमबैक करे. हम सब इंतज़ार कर रहे हैं, उसे दोबारा स्क्रीन पर देखने के लिए." 

गोविंदा ने अपने अब तक के करियर में 165 फिल्मों में काम कर चुके हैं. 90 के दशक में गोविंदा का बोलबाला हुआ करता था. हालांकि बीतते समय के साथ उनकी फिल्में चलनी बंद हो गईं. फिर कुछ वक्त के लिए वो फिल्मों से दूर भी रहे. 2007 में उन्होंने ‘पार्टनर’ फिल्म से वापसी की. मगर वो उस कमबैक को भुना नहीं पाए. उनकी पिछली फिल्म ‘रंगीला राजा’ 2019 में रिलीज़ हुई थी. उसके बाद से गोविंदा फिल्मों से लगातार दूर चल रहे हैं.

वीडियो: गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने क्यों कहा, लोग उनका फायदा उठाते थे?

Advertisement