खबरें चल रही हैं कि अब Shah Rukh Khan भी Marvel Cinematic Universe का हिस्सा होंगे. एक थ्योरी कहती है कि वो Robert Downey Jr. के कैरेक्टर Doctor Doom का एक वैरिएन्ट प्ले करेंगे. वहीं दूसरी तरफ उन्हें एक नए सुपरहीरो Neal Shaara यानी Thunderbird के रूप में देखने की संभावना जता रही है. शाहरुख या उनकी टीम ने तो कुछ नहीं कहा. मगर इस बीच कुछ ऐसा जरूर हुआ, जिससे लोगों का शक यकीन में बदलने लगा है. हुआ यूं कि भारी चर्चा के बीच शाहरुख अचानक लंदन पहुंच गए. अब इसे इत्तेफाक कहें या कुछ और, लंदन ही वो जगह है जहां मार्वल की अगली फिल्म Avengers: Doomsday की शूटिंग चल रही है. देखें वीडियो.
शाहरुख खान पिछले दिनों लंदन में देखे गए, जहां Avengers:Doomsday का शूट चल रहा है
'एवेंजर्स: डूम्सडे' की शूटिंग फिलहाल लंदन में ही चल रही है. इस बीच शाहरुख का वहां दिखना, उनके हॉलीवुड डेब्यू की खबरों को पुख्ता कर रहा है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement