The Lallantop

विक्रांत मैसी की फिल्म 'सेक्टर 36' का ट्रेलर आया

ये एक मर्डर मिस्ट्री है जिसमें विक्रांत एक सीरियल किलर बने हैं. दीपक डोबरियाल ने फिल्म में इंस्पेक्टर का किरदार निभाया है

Advertisement
post-main-image
ये फिल्म 13 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

Japan में रिलीज़ होगी Laapata Ladies, Vikrant Massey की Sector 36 का ट्रेलर आया, Double Ismart OTT पर रिलीज़. Cinema की दुनिया से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
# अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करेंगे नमोशी चक्रवर्ती

मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमोशी चक्रवर्ती डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. उन्होंने अपनी पहली डायरेक्टोरियल फिल्म अनाउंस कर दी है. फिल्म में लीड रोल भी वो ही करने वाले हैं. अभी इसका नाम अनाउंस नहीं किया गया. फिल्म को 2025 में रिलीज़ करने की तैयारी है.

# ओटीटी पर आई पुरी जगन्नाथ की 'डबल आई स्मार्ट'

राम पोथिनेनी की फिल्म 'डबल आई स्मार्ट' 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. अब ये फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है. इसे तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ा में प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है. फिल्म को पुरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement
# मराठी फिल्म 'फसक्लास दाभाडे' की रिलीज़ डेट आई

मराठी फिल्म 'फसक्लास दाभाडे' 15 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. ये एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म है. फिल्म में मनमौजी भाई बहनों और उनके परिवार की कहानी है. इसे हेमंत ढोमे ने डायरेक्ट किया है. आनंद एल राय, भूषण कुमार, क्षिति जोग ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.

# जापान में रिलीज़ होगी 'लापता लेडीज़'

किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज़' 4 अक्टूबर को जापान के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. किरण राव ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के इस बात की जानकारी दी है. फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, रवि किशन और छाया कदम जैसे कलाकारों ने काम किया है.

# विक्रांत मैसी की फिल्म 'सेक्टर 36' का ट्रेलर आया

विक्रांत मैसी की फिल्म 'सेक्टर 36' का ट्रेलर आ गया है. ये एक मर्डर मिस्ट्री है जिसमें विक्रांत एक सीरियल किलर बने हैं. दीपक डोबरियाल ने फिल्म में इंस्पेक्टर राम चरण का किरदार निभाया है. 'सेक्टर 36' को आदित्य निम्बालकर ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 13 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

Advertisement
# "कपिल शर्मा की वजह से IC814 कर पाया"

अनुभव सिन्हा की सीरीज़ IC 814 में राजीव ठाकुर ने पांच में से एक आतंकवादी का रोल किया था. उनके किरदार का कोड नेम ‘चीफ’था. पिंकविला को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया, "मैंने अपनी जून की डेट कपिल शर्मा और उनकी टीम को अमेरिका वाले टूर के लिए दी हुई थी, और ‘IC 814’ के मेकर्स को वही डेट चाहिए थी. इसलिए मैंने उन्हें मना कर दिया. इत्तेफाक से कपिल को वो बात पता चल गई. उन्होंने कहा कि वो जुलाई तक टूर को पोस्टपोन कर देंगे और उस वजह से मैं ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ कर पाया. 

वीडियो: गुजरात दंगों पर विक्रांत मेस्सी की फिल्म आने वाली थी, डायरेक्टर ने बीच में ही क्यों छोड़ दी?

Advertisement