Christropher Nolan की नई फिल्म The Odyssey का ट्रेलर रिलीज़ आ गया है. ये फिल्म Homer के ग्रीक एपिक Odyssey पर आधारित है. Matt Damon ने फिल्म में Odysseus का किरदार निभाया है, जो इथाका प्रदेश का राजा है. फिल्म Trojan War खत्म होने के बाद ओडिसस और उसके सैनिकों की घर वापसी की कहानी एक्सप्लोर करती है. 10 साल की इस यात्रा में उनका सामना देवताओं, दानवों और समुद्री जीवों से होता है. इस दौरान ओडिसस किस तरह के संघर्षों का सामना करता है, ट्रेलर में उसकी झलक देखने को मिलती है.
क्रिस्टोफर नोलन की नई फिल्म 'द ऑडिसी' का ट्रेलर आया, जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे
'द ओडिसी' दुनिया की ऐसी पहली मूवी है, जिसे पूरी तरह IMAX कैमरे पर शूट किया गया है. इसे बनाने में नोलन ने 2100 करोड़ लगा दिए.


नोलन की हर फिल्म उनकी पिछली फिल्म से अलग होती है. उनकी लास्ट रिलीज़ 'ओपनहाइमर' बायोपिक थी. वहीं 'द ऑडिसी' पूरी तरह ग्रीक मायथोलॉजी पर आधारित है. होमर की 'ऑडिसी' 24 किताबों में अपनी गाथा बताती है. मगर फिल्म में केवल ओडिसस की घर वापसी की कहानी को शामिल किया गया है.
ट्रेलर की शुरुआत एक युद्ध के मैदान से होती है, जहां हजारों सैनिकों के कवच रेत में गड़े हुए हैं. इससे आपको अंदाजा लगता है कि ट्रोजन वॉर को खत्म हुए एक अरसा बीत चुका है. हालांकि ट्रेलर में आगे क्या कुछ है, ये जानने के लिए आपका इस युद्ध को समझना जरूरी है. दरअसल, ट्रोजन वॉर उस दशक भर लंबी लड़ाई को कहा जाता है, जहां ग्रीक और ट्रॉय साम्राज्य के बीच भिड़ंत हुई थी. ट्रोजन, ट्रॉय शहर के लोगों को ही कहा जाता है.
हुआ ये कि ट्रॉय के राजकुमार पैरिस और स्पार्टा की रानी हेलन एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे. कुछ जगह ये भी बताया जाता है कि उन्होंने हेलन को अगवा कर लिया था. पेरिस, हेलन को लेकर ट्रॉय आ गए और यही बात दोनों साम्राज्यों के बीच लड़ाई की असली वजह बनी. उस ज़माने में ट्रॉय शहर को अभेद्य माना जाता था. यानी इसकी सुरक्षा इतनी मजबूत थी कि इसमें किसी बाहरी का घुस पाना नामुमकिन था. ग्रीस सेना ने एक दशक तक इसकी घेराबंदी की. फिर भी कोई इसके भीतर नहीं जा सका था. ऐसे वक्त पर वो ओडिसस ही थे, जिन्होंने ट्रोजन हॉर्स का कॉन्सेप्ट दिया.
ट्रोजन हॉर्स लकड़ी का एक बड़ा घोड़ा था. ग्रीक सैनिकों ने ट्रॉय के बाहर इस घोड़े को बनाया और फिर एक रात सबके-सब अचानक गायब हो गए. ट्रॉय के सैनिकों ने जब शहर के बाहर इतने बड़े घोड़े को देखा तो उन्हें लगा कि ये कोई गिफ्ट है. वो उसे खींचकर शहर के भीतर ले आए. मगर उन्हें इसकी भनक तक नहीं थी कि ग्रीक सैनिक उस घोड़े के अंदर ही छिपे थे. रात को जब पूरा शहर सो गया, तो वो सैनिक चुपके से बाहर निकले और ट्रॉय पर हमला बोल दिया.
'द ऑडिसी' के ट्रेलर में इस ट्रोजन हॉर्स और ओडिसस की झलक मिलती है. मगर यहां ओडिसस की बुद्धिमानी से ज़्यादा उनके स्ट्रगल पर फोकस किया गया है. इस ट्रेलर में वॉर सीक्वेंस से ज्यादा ओडिसस के मानसिक संघर्ष को दिखाया गया है. उसे अपने घर से निकले हुए 20 साल बीत गए हैं. 10 साल लड़ाई के और 10 साल घर वापसी के. इस दौरान उसने पोलिफेमस द सायक्लोप्स राक्षस का सामना किया. सायरन्स, कैलिप्सो और सर्सी से उसकी भिड़ंत हुई. और सबसे बड़ी बात, उसने अपनी उम्र का एक बड़ा हिस्सा, समुद्र से लड़ते हुए बिता दिया. दूसरी तरफ़ घर पर उसकी पत्नी उनका इंतज़ार करते-करते थक चुकी है. उनका दूधमुंहा बच्चा अब बड़ा हो चुका है. ऐसे में ओडिसस का घर लौटना ही उसकी हैप्पी एन्डिंग है या अभी उसके सामने कोई और चुनौती है, फिल्म में यही दिखाया जाएगा.
'द ऑडिसी' दुनिया की ऐसी पहली मूवी है, जिसे पूरी तरह IMAX कैमरे पर शूट किया गया है. इसका बड़ा हिस्सा आइसलैंड की काली मिट्टी में शूट हुआ था. ट्रेलर में उन्हें देखकर आपको अनोखा विजुअल एक्सपीरियन्स मिलता है. साथ ही उस रेत से पैदा हुआ अंधकार भयावहता का भाव पैदा करता है. फिल्म की सिनेमैटोग्रफी कमाल की है. फिल्म के विज़ुअल्स बेहद रिच हैं.

ट्रेलर में कुछ बेहतरीन सीन हैं जिन पर बात करना जरूरी है. सबसे अहम है ट्रोजन हॉर्स का सीन, जहां समुद्र किनारे कई सैनिक उसे खींच रहे हैं. संभव है कि ये ट्रॉय के ही सैनिक हों जो उस घोड़े को खींचकर शहर के भीतर ले जा रहे हैं. एक अन्य सीन में, जब ग्रीक सैनिक घोड़े के अंदर छिपे हैं, ट्रॉय वाले उसमें तलवार घुसेड़ते हैं. दरअसल, 'ऑडिसी' में इस घटना का ज़िक्र है कि ट्रोजन्स को इस घोड़े की मौजूदगी पर शक़ हो गया था. इसलिए वो तलवार मारकर इसे चेक कर रहे थे. इस दौरान एक ग्रीस सैनिक डरकर चिल्ला देता है. मगर उसके साथी उसका मुंह बंद देते हैं. इस साइलेंट स्क्रीम को इस सीन में बेहतरीन ढंग से दिखाया गया है. एक अन्य सीन में सायक्लोप्स राक्षस को एक गुफा में घुसते हुए दिखाया जाता है. उसके सामने ग्रीक सैनिक हैं, जो उसे देखकर बुरी तरह डर जाते हैं. इस सीन में उस दानव को पूरी तरह तो नहीं दिखाया गया. मगर नोलन आपको भरोसा दे जाते हैं कि ‘द ऑडिसी’ उनकी पिछली फिल्मों से कई मायनों में अलग होने वाली है.
मैट डैमन के अलावा इस मूवी में ऐन हैथवे, टॉम हॉलैंड, रॉबर्ट पैटिनसन, ज़ेंडाया, चार्लीज़ थेरॉन, जॉन बर्नथल, बेनी सैफ्डी और मिया गॉथ जैसे कई नामी-गिरामी एक्टर्स नज़र आ रहे हैं. फिल्म को 2 हज़ार करोड़ रुपये से भी अधिक के बजट पर बनाया गया है. ‘द ऑडिसी’ 17 जुलाई, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
वीडियो: नोलन की नई फिल्म का टीजर लीक,कहानी के बारे में क्या पता चला?












.webp)
.webp)



.webp)




