The Lallantop

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का ट्रेलर आया, लोग मौज लेने लगे

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के ट्रेलर पर लोगों का अलग-अलग रिएक्शन आ रहा है. कुछ इसे अच्छा बता रहे हैं कुछ बुरा.

post-main-image
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई को रिलीज़ होगी.

फिल्मी दुनिया से जुड़ी खबरों को एक साथ-एक धागे में पिरोकर हम लाते हैं आपके लिए. नीचे पढ़िए सिनेमा से जुड़ी आज की बड़ी खबरें.

# तमन्ना ने 'लस्ट स्टोरीज़ 2' के वायरल सीन पर बात की

'लस्ट स्टोरीज़ 2' में तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की स्टोरी को लेकर काफी चर्चा है. लोग तमन्ना को ट्रोल कर रहे हैं. अब तमन्ना ने इस पर बात की है. बताया कि उन्हें काफी नेगेटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. मगर 20 सालों के बाद वो कुछ नया करना चाहती थीं. अपने कंफर्ट ज़ोन से बाहर आना चाहती थीं.

#जाह्नवी की 'मिस्टर एंड मिसेज़ माही' की रिलीज़ डेट आई

जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज़ माही' की रिलीज़ डेट आ गई है. इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म को 15 मार्च 2024 से थिएटर्स में देख सकेंगे.

# 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का ट्रेलर रिएक्शन

आलिया और रणवीर सिंह की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के ट्रेलर पर लोगों का अलग-अलग रिएक्शन आ रहा है. कुछ इसे अच्छा बता रहे हैं कुछ बुरा. एक यूज़र ने लिखा, ''ट्रेलर बिलो ऐवरेज है. रणवीर सिंह इसमें छपरी लग रहे हैं.'' एक ने लिखा, ''तो बॉलीवुड कभी कुछ नहीं सीखेगा. उस सीन में भी कॉमेडी करवा रहा है, जहां राष्ट्रगीत लिखने वाले रवीन्द्रनाथ टैगोर को रणवीर नहीं पहचान पा रहे.'' कुछ लोग ट्रेलर की तारीफ भी कर रहे हैं. कह रहे हैं ये टिपिकल करण जौहर फिल्म लग रही है. बढ़िया कॉमेडी, म्यूज़िक और ग्रैंड सेट.

# साजिद नाडियाडवाला की फिल्म में कार्तिक आर्यन

'सत्यप्रेम की कथा' के बाद कार्तिक आर्यन, कबीर खान के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म की तैयारी कर रहे हैं. इसका नाम होगा 'चंदू चैम्पियन'. साजिद नाडियाडवाला की प्रड्यूस की हुई इस फिल्म में कार्तिक का किरदार फिजिकली चैलेंज्ड होगा.

# शूटिंग सेट पर चोटिल हुए शाहरुख खान, हुई सर्जरी

शाहरुख खान चोटिल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि शाहरुख एक प्रोजेक्ट के लिए लॉस एंजिल्स में शूट कर रहे थे. शूट करते हुए उनकी नाक पर चोट आ गई. खून बहने लगा. उसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. डॉक्टर्स ने बताया कि कोई चिंता की बात नहीं है और उन पर माइनर सर्जरी की गई है.

#थलपति विजय की फिल्म 'लियो' में अनुराग कश्यप होंगे

थलपति विजय की फिल्म 'लियो' में अनुराग कश्यप दिखाई देने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग अनुराग ने शुरू कर दी है. हालांकि उनका रोल क्या होगा फिलहाल पता नहीं चला है.

# लारा दत्ता की 'इश्क-ए-नादान' की रिलीज़ डेट आउट

नीना गुप्ता, लारा दत्ता की फिल्म 'इश्क-ए-नादान' की रिलीज़ डेट आ गई है. इसे 14 जुलाई से जियो स्टूडियो पर देख सकें
 

वीडियो: दी सिनेमा शो: रणबीर कपूर की 'एनिमल' पोस्टपोन हुई, शाहरुख की 'डंकी' के टलने की खबरें भी आने लगीं

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स