भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम समझौता (India Pakistan Ceasefire) हुआ, पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन किया. भारतीय सेना ने इसका जवाब दिया. अब इस मामले पर अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है कि युद्ध की स्थिति में लाखों लोग मारे जा सकते थे.
'मैं देखूंगा कश्मीर का समाधान... ' सीजफायर के बाद डॉनल्ड ट्रंप ने बहुत बड़ी बातें बोल दीं
Donald Trump ने India Pakistan Ceasefire के बाद कहा है कि वो भारत-पाकिस्तान के बीच कश्मीर मुद्दा सुलझाने के लिए मदद करने को तैयार हैं. उन्होंने सीजफायर के लिए दोनों देशों के नेतृत्व की सराहना की है. एक लंबा बयान उन्होंने जारी किया है.
.webp?width=360)
ट्रंप ने सोशल मीडिया ट्रुथ पर लिखा,
मुझे भारत और पाकिस्तान के मजबूत और अडिग नेतृत्व पर बहुत गर्व है. क्योंकि उनके पास ये समझ है कि अगर इस तनाव को नहीं रोका जाता, तो ये बहुत सारे लोगों की मौत और विनाश का कारण बन सकता था. लाखों अच्छे और निर्दोष लोग मारे जा सकते थे! आपकी इस बहादुरी से आपकी विरासत बढ़ गई है.
उन्होंने आगे लिखा,
मुझे गर्व है कि इस ऐतिहासिक और साहसिक फैसले में अमेरिका मदद कर पाया. अभी इस बारे में चर्चा भी नहीं हुई, लेकिन मैं इन दोनों महान देशों के साथ व्यापार को काफी हद तक बढ़ाने जा रहा हूं. इसके अलावा, मैं दोनों देशों के साथ मिलकर काम करूंगा और देखूंगा कि क्या ‘हजार साल’ के बाद, कश्मीर के संबंध में कोई समाधान निकाला जा सकता है. भगवान इस अच्छे काम के लिए भारत और पाकिस्तान के नेतृत्व को आशीर्वाद दें!

ये भी पढ़ें: 'ट्रंप ने सीजफायर का एलान क्यों किया... क्या वो बातचीत कराएंगे?', कांग्रेस और ओवैसी ने पूछे सवाल
10 मई को सबसे पहले डॉनल्ड ट्रंप ने इस बात की घोषणा की थी कि भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम का समझौता हो गया है. इसके बाद दोनों देशों की ओर से भी आधिकारिक घोषणा हुई. लेकिन कुछ घंटों के बाद सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान ने इस समझौते का उल्लंघन किया. कई इलाकों में धमाके हुए. इसके अलावा, कई जगहों पर ड्रोन देखे गए.
इसके बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने भी इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने समझौते के कुछ घंटों के भीतर कई बार इसका उल्लंघन किया. भारतीय सेना को जवाबी कार्रवाई करने की पूरी छूट दी गई. इस बीच जम्मू-कश्मीर के नरकोटा से संदिग्ध घुसपैठ की सूचना मिली. सेना ने इस बात की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि गोलीबारी में एक जवान घायल हो गया. देर रात तक वहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
वीडियो: सीजफायर तोड़ा, भारत-पाक के बीच अगले 24 घंटे कितने महत्वपूर्ण