Dhanush और Kriti Sanon की Tere Ishq Mein, 28 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज़ हो जाएगी. फिल्म के ट्रेलर और गानों को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. ऐसे में मेकर्स को फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. और फिलहाल ये फिल्म उनकी उम्मीदों पर खरी उतरती नज़र आ रही है. ‘तेरे इश्क में’ ने अडवांस बुकिंग में पहले दिन के लिए 3.14 करोड़ रुपए की टिकटें बेच डाली हैं. जबकि फिल्म की रिलीज़ में अभी दो दिनों का समय बाकी है.
धनुष-कृति की 'तेरे इश्क में' की अडवांस बुकिंग देख मेकर्स खुश हो जाएंगे
ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म रिलीज़ से पहले नेशनल चेन्स में 60 से 70 हज़ार टिकटें बेच डालेगी.


सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में अब तक 'तेरे इश्क में' की 63 हज़ार 928 टिकटें बिकी हैं. हिंदी वर्जन की 60,448 टिकटें और तमिल वर्जन के लिए 3480 टिकट्स की बुकिंग हुई है. इससे फिल्म ने 1.42 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. अगर ब्लॉक्ड सीट्स को मिला लें, तो इस खबर के लिखे जाने तक ये आंकड़ा 3.14 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है. ब्लॉक्ड सीट्स का मतलब उन सीट्स से है, जिन्हें ऑनलाइन बुक नहीं किया जा सकता. उसे ऑन-स्पॉट बुकिंग के लिए रखा गया है. या किन्हीं अन्य वजहों से ऑनलाइन अवेलेबल नहीं करवाया गया है.
ट्रेड एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि फिल्म रिलीज़ से पहले नेशनल चेन्स (PVR-Inox और सिनेपॉलिस) में 60 से 70 हज़ार टिकटें बेच डालेगी. अगर ऐसा होता है तो ये फिल्म 10 से 12 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है. मगर काफी कुछ स्पॉट बुकिंग्स पर भी निर्भर करेगा. यानी उन लोगों पर डेपेंड करेगा जो थिएटर में जाकर टिकट खरीदते हैं. पिछले दिनों आईं 'सैयारा' और 'एक दीवाने की दीवानियत' जैसी रोमैंटिक फिल्मों को पसंद किया गया है. ऐसे में मेकर्स 'तेरे इश्क में' से ऐसी ही तवक्को होगी.
दूसरी तरफ़, फिल्म को सेंसर बोर्ड ने भी हरी झंडी दिखा दी है. CBFC ने इसे बगैर किसी विजुअल कट के पास कर दिया है. केवल एक जगह पर डायलॉग में इस्तेमाल किए गए एक शब्द पर बोर्ड को आपत्ति थी. मगर मेकर्स ने उसे भी चेंज कर दिया है. इससे फिल्म में किसी भी तरह की कैंची नहीं चली है. ये सेंसर बोर्ड के हालिया ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए थोड़ा चकित करने वाला है.
'तेरे इश्क में' को 2013 में रिलीज़ हुई 'रांझणा' का स्पिरिचुअल सीक्वल बताया जा रहा है. उसे भी आनंद एल राय ने ही डायरेक्ट किया था. धनुष को इस बार भी लीड रोल दिया गया है. वहीं कृति इस फिल्म में नया एडिशन है. इस फिल्म का म्यूज़िक एआर रहमान ने कंपोज़ किया है.
वीडियो: 'कुबेर' की तैयारी के लिए धनुष कई दिनों तक भिखारी बनकर घूमते रहे
















.webp)

.webp)


.webp)
