The Lallantop

डीपफेक वीडियोज़ पर बोलीं सनी लियोनी, "मेरे साथ बहुत बार हो चुका है, बच्चियों का कोई दोष नहीं"

पिछले दिनों AI की मदद से Rashmika Mandanna, Kajol और Anushka Sen जैसे सेलेब्रिटीज़ के deepfake वीडियोज़ बनाए जा चुके हैं. Sunny Leone ने इस पर अपना अनुभव बताया है.

post-main-image
हाल ही में रश्मिका मंदन्ना के अलावा अनुष्का सेन और काजल के डीप फेक फोटोज़ और वीडियोज़ भी वायरल हुए थे.

इन दिनों Sunny Leone खबरों में हैं. उन्होंने हाल ही में अपना AI अवतार निकाला है. इस सिलसिले में वो इंटरव्यूज़ दे रहीं हैं. इंडिया टुडे के साथ ऐसे ही इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वो काफी टाइम से वर्चुअल दुनिया में कदम रखने की सोच रही थीं. फाइनली अब जाकर उनका वो काम पूरा हुआ है. इसी बातचीत में उन्होंने वर्चुअल दुनिया के खतरों के बारे में भी बताया. उन्होंने बताया कि Rashmika Mandanna की तरह उनके भी कई deepfake वीडियोज़ बनाए जा चुके हैं. ये कोई नई बात नहीं है. इसलिए उन्हें पता है कि ऐसी चीज़ों से कैसे निपटना है. मगर नई बच्चियों को इस बारे में ज़्यादा नहीं पता. इसलिए वो इसका दोष खुद को देती हैं. 

सनी लियोनी पिछली बार अनुराग कश्यप की फिल्म ‘केनेडी’ में नज़र आई थीं. उनकी ये फिल्म कैन फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की गई. अब वो AI  नाम की टेक्नोलॉजी के ज़रिए अपने फैंस से जुड़ना चाहती हैं. सनी ने बताया कि उनका AI अवतार सिर्फ उन्हीं सवालों के जवाब देगा, जिनका जवाब देने में खुद सनी कम्फर्टेबल हैं. उन्होंने इंडिया टुडे के साथ इंटरव्यू में कहा,

“मैंने सिर्फ चुनिंदा संभावित सवालों के जवाब दिए हैं. और मैंने (AI को) सिर्फ वही जानकारियां दी हैं, जिसे शेयर करने में मुझे कोई आपत्ति नहीं है. मेरा ये अवतार उन सवालों के जवाब नहीं देगा, जो अनुचित, ऑफेंसिव या हिंसक होंगे. या ऐसे सवाल, जिससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचे. इसमें सारी जानकारी मैंने ही फीड की है.

आज कल AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है. मगर ये तकनीक जितनी कारगर है, उतनी ही खतरनाक भी. कुछ लोग इस टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल करते हैं. जैसे आज कल तमाम सेलेब्रिटीज़ के डीप फेक वीडियोज़ बनाए और फैलाए जा रहे हैं. हाल ही में रश्मिका मंदन्ना, काजोल और और अनुष्का सेन इसकी शिकार हो चुकी हैं. सनी लियोनी ने भी इस तकनीक के खतरों के बारे में बात की है. उन्होंने ये भी बताया कि वो इससे कैसे निपटती हैं. इस बारे में बात करते हुए सनी कहती हैं,   

“अभी ये (AI तकनीक) एक नया चमकता हुआ सिक्का है, जिसे सब परखना चाहते हैं. आज कल सेलेब्रिटीज़ को इससे ज़्यादा डर है कि कहीं उनकी पॉपुलैरिटी का गलत इस्तेमाल न हो. हमने पिछले साल काफी ऐसे मसले देखे. बीते सल deepfake तकनीक ने कई सेलेब्रिटीज़ की परेशानियां बढ़ाईं. ये सब चीज़ें मेरे साथ भी हुई हैं. पर मैं इन सब चीज़ों के बारे में ज़्यादा नहीं सोचती. मगर कई छोटी बच्चियां हैं, जिनके साथ ऐसा होता है. और वो इसके लिए खुद को दोष देती हैं. मगर उन्हें समझना चाहिए की जो भी हुआ, उसमें उनकी कोई गलती नहीं है. उन्हें बस ऐसे मसलों को साइबर सेल में रिपोर्ट करना होगा और ऑफिसर्स को सारा मामला समझाना होगा. वो आपकी मदद ज़रूर करेंगे. सोशल मीडिया पर भी कई ऐसे प्लैटफॉर्म हैं, जहां जाकर आप ऐसे मामलों को रिपोर्ट कर सकते हो. सिस्टम आपके साथ है, बस आपको एक पहल करनी होगी.”

Deep fake उस किस्म के वीडियोज़ या तस्वीर को कहा जाता है, जिनमें AI की मदद से किसी व्यक्ति के चेहरे पर किसी अन्य व्यक्ति की शक्ल चिपका दी जाती है. मसलन, एक लड़की के चेहरे पर रश्मिका मंदन्ना का चेहरा चस्पा कर दिया गया. जिसकी वजह से जनता को भ्रम हो गया कि वो लड़की रश्मिका ही हैं. आज कल आप सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की आवाज़ में ढेर सारे सुनते होंगे. ये भी AI की मदद से ही बनाए गए हैं. ये बात पीएम मोदी को भी पता है. उन्होंने लोगों से AI और डीपफेक जैसी टेक्नोलॉजी से सावधान रहने की गुज़ारिश भी की है

सनी लियोनी ने 2012 में आई फिल्म ‘जिस्म 2’ से अपना हिंदी फिल्म करियर शुरू किया था. उसके बाद से वो 'रागिनी MMS 2', ‘एक पहेली लीला’ और ‘केनेडी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा वो फिल्मों में कई डांस नंबर्स भी कर चुकी हैं. आने वाले समय में सनी 'स्पिल्ट्सविला 15' को होस्ट करते हुए दिखेंगी.


ये स्टोरी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहीं ख़ुशी वत्स ने लिखी है.


वीडियो: दी सिनेमा शो: इस साल कल्कि 2898AD, देवरा, पुष्पा 2, इंडियन 2, कांतारा चैप्टर वन, कौन मारेगा बाज़ी?