The Lallantop

'धुरंधर' ने पाकिस्तान में बैन के बावजूद सबसे बड़ा रिकॉर्ड बना दिया!

'धुरंधर' ने इस मामले में पाकिस्तान में 'रईस' और 2.0 जैसी बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है.

Advertisement
post-main-image
'धुरंधर' को पाकिस्तान समेत गल्फ़ देशों में बैन कर दिया गया है.

Dhurandhar की रिलीज़ पर पाकिस्तान ने पूरी तरह से बैन लगा दिया. इस रोक के पीछे फिल्म के तथाकथित एंटी पाकिस्तानी एलीमेंट्स को जिम्मेदार ठहराया माना गया. मगर आम पाकिस्तानियों के मन से इसका खुमार उतर ही नहीं पा रहा. उन्होंने इस मूवी की पायरेसी शुरू कर दी है. हाल ये है कि मात्र 12 दिन के अंदर ‘धुरंधर’ पाकिस्तान की मोस्ट पायरेटेड मूवी बन चुकी है. इस दौरान Ranveer Singh की फिल्म ने Shah Rukh Khan की Raees और Rajinikanth की 2.0 का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

'धुरंधर' पिछले कुछ हफ़्तों से भारत और पाकिस्तान के सबसे ट्रेंडिंग टॉपिक्स में से एक है. इसने दुनियाभर से अब तक 664.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म को लेकर दोनों ही देशों में विवादों हुआ. पाकिस्तान में तो इसके खिलाफ़ कंप्लेंट हुई. टीवी डिबेट और कैम्पेन भी चले. मगर पायरेसी के आंकड़ों ने सारी पोल-पट्टी खोलकर रख दी है.

IANS के रिपोर्ट की मानें, तो 'धुरंधर' को रिलीज़ के 12 दिनों के भीतर पाकिस्तान में 20 लाख से ज़्यादा बार डाउनलोड किया गया है. टोरेंट और दूसरे इल्लीगल वेबसाइट्स पर इसके लिंक छाए हुए हैं. लोग श्रीलंका, नेपाल और मलेशिया के सर्वर का इस्तेमाल कर इस फिल्म को डाउनलोड कर रहे हैं. फिर इसे टेलीग्राम, अंडरग्राउंड स्ट्रीम्स और VPN के जरिए खूब शेयर किया जा रहा है.

Advertisement

'धुरंधर' ने पाकिस्तान में पायरेसी के मामले में 'रईस' और 2.0 जैसी बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है. पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसी ISI शुरुआत से ही ये सुनिश्चित कर रही थी कि फिल्म पाकिस्तान में आ नहीं पाए. मगर वहां की आम जनता ने अपनी ही एजेंसी की सभी कोशिशों पर पानी फेर दिया है.

बता दें कि आदित्य धर की मूवी में पाकिस्तान की कराची के ल्यारी शहर का गैंग वॉर दिखाया गया है. कुछ दिन पहले सिंध से इन्फॉर्मेशन मिनिस्टर शर्जिल इनाम मेमन ने X पर एक पोस्ट डाली थी. इसमें उन्होंने 'धुरंधर' पर एंटी-पाकिस्तानी प्रोपेगैंडा चलाने का आरोप लगाया था. उनके अनुसार, 'धुरंधर' पाकिस्तान के खिलाफ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के एक और नेगेटिव प्रोपेगैंडा का उदाहरण है. इसमें खास तौर पर ल्यारी को निशाना बनाया गया है. मेमन ने एक नई फिल्म 'मेरा ल्यारी' की घोषणा करते हुए बताया कि इस मूवी से भारत के एंटी-पाकिस्तानी नैरेटिव को उल्टा जवाब मिलेगा. 

वीडियो: रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' के शो कश्मीर में जा रहे हाउसफुल

Advertisement

Advertisement