जब से Sunny Deol की Border 2 अनाउंस हुई है तभी से जनता इस फिल्म का इंतज़ार कर रही है. JP Dutta वाली बॉर्डर के इस सीक्वल में Varun Dhawan, Diljit Dosanjh भी नज़र आने वाले हैं. खबर आई थी इस इस साल के अंत तक इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी. मगर अब प्लान में थोड़ा सा बदलाव किया गया है.
सनी देओल की 'बॉर्डर 2' पर बड़ा अपडेट आया है!
Sunny Deol की Border 2 के लुक टेस्ट इस हफ्ते से होने है. मगर मेकर्स के साथ एक खास शख्स भी इस टेस्ट में मौजूद रहेंगे.
.webp?width=360)
मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक प्रोड्यूसर और राइटर Nidhi Dutta चाहती थीं कि 'बॉर्डर 2' नवंबर के अंत से फ्लोर पर आ जाए. मगर ऐसा हो नहीं पाया. अब ये फिल्म अगले साल 06 जनवरी से शूट की जाएगी. फिल्म का पहला शेड्यूल देरहादून में शूट होगा. जिसके लिए डायरेक्टर Anurag Singh आने वाले हफ्ते से फाइनल लुक टेस्ट शुरू करेंगे.
मिड डे ने सूत्रों के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया कि एक पूर्व आर्मी मेजर निधि और अनुराग सिंह की रिसर्च में उनकी मदद कर रहे हैं. ताकी 1971 में हुए इंडिया-पाकिस्तान के युद्ध को सही तरीके से पर्दे पर उतारा जा सके. मिड डे ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया है,
''डिज़ाइनर शीतल शर्मा फिल्म के कॉस्ट्यूम डिज़ाइन के लिए भी मेजर की मदद ले रही हैं. वो अपना कॉस्ट्यूम डिज़ाइन कर रही हैं जिसे एक्स-मेजर अप्रूव कर रहे हैं. बैजेस से लेकर यूनिफॉर्म तक. वो ये इनश्योर कर रहे हैं कि सारे कॉस्ट्यूम वगैरह उस समय के हिसाब से हों. उसी वक्त के हिसाब से डिज़ाइन भी किए जाएं.''
सोर्स ने आगे बताया,
''वो सिर्फ कॉस्ट्यूम के बारे में ही नहीं बता रहे. बल्कि राइटर निधि को उस वक्त के हथियारों के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं. ताकि उस वक्त जिस तरह के हथियार इस्तेमाल किए जाते रहे हों उसी तरह से फिल्म में भी दिखाया जाए. ताकि फिल्म को बनाते वक्त उस समय को बखूबी पर्दे पर उतारा जा सके.''
लुक टेस्ट की बात करें तो वरुण धवन और अहान शेट्टी इस हफ्ते अपना लुक टेस्ट देंगे. 15 दिसंबर के बाद दिलजीत दोसांझ इस लुक टेस्ट को देंगे. फिर लास्ट दिसंबर में सनी देओल का फाइनल लुक टेस्ट होगा. इन सारे टेस्ट में एक्स-मेजर भी मौजूद होंगे.
तो पहले एक बिग एक्शन सीक्वल शूट होता
अगर सबकुछ प्लान के मुताबिक होता और नवंबर में 'बॉर्डर 2' फ्लोर पर आ जाती तो सबसे पहले इसके हाई ऑक्टेन एक्शन सीन शूट किया जाता. जिसमें सनी, वरुण और दिलजीत तीनों की ज़रूरत होती. मगर अब जब इसकी शूटिंग जनवरी में शुरू होगी तो इसे वरुण धवन के साथ शुरू किया जाएगा. उसके बाद दिलजीत और सनी देओल इस शेड्यूल के साथ जुड़ेंगे.
वीडियो: सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' में वरुण धवन की एंट्री!