भारतीय सेना ने Operation Sindoor से पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है. 07 मई की देर रात एयरफोर्स ने पाकिस्तान और PoK (पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर) में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागी. जिसे ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया गया. अब सुबह से ही इस ऑपरेशन पर देशभर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. जनता, सरकार और सेना की इस कार्रवाई की तारीफ कर रही है. नेता-राजनेता और अभिनेताओं ने अपने रिएक्शन्स दिए हैं.
सुनील शेट्टी ने अपने इंस्टा पर ऑपरेशन सिंदूर की फोटो शेयर की. कैप्शन में लिखा,
''आतंक के लिए कोई जगह नहीं है. शून्य सहनशीलता, पूरा न्याय.''
सुनील शेट्टी का रिएक्शन
अल्लू अर्जुन ने अपने ट्विटर पर ऑपरेशन सिंदूर की तस्वीर लगाकर लिखा,
''अब न्याय हुआ है. जय हिंद...''
रजनीकांत ने ट्विटर पर लिखा,
''लड़ाकूओं की लड़ाई शुरू हो गई है, जब तक मिशन पूरा न हो जाए, तब तक रुकना नहीं है. पूरा देश आपके साथ है.''
रितेश देशमुख ने लिखा,
''जय हिंद की सेना, भारत माता की जय.''
जूनियर एनटीआर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. लिखा,
''हम अपनी इंडियन आर्मी की सेफ्टी और ताकत के लिए प्रार्थना करते हैं. जय हिंद.''
कंगना रनौत ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रियादी. कंगना ने इंस्टा पर पाकिस्तान से आए दो वीडियो पोस्ट किए. लिखा,
''उन्होंने कहा था मोदी को बता देना, और मोदी ने इनको बता दिया. जो हमारी रक्षा करते हैं, ईश्वर उनकी रक्षा करे. हम अपनी सेना की सुरक्षा की प्रार्थना करते हैं.''
कंगना रनौत का पोस्टकंगना का पोस्ट
निम्रत कौर ने भी ट्विटर पर अपना रिएक्शन दिया. ऑपरेशन सिंदूर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,
''हमारी सेनाओं के साथ एकजुट. एक देश, एक मिशन. जय हिंद.''
अनुपम खेर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. ट्विटर पर उन्होंने लिखा,
''भारत माता की जय...''
जाने माने फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने लिखा,
''हमारी दुआएं हमारी सेना के साथ हैं. एक देश होने के नाते हम साथ खड़े हैं. जय हिंद, वंदे मातरम.''
इसके अलावा भी हिना खान जैसे सितारों ने इस ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. देशभर से भारत की सेनाओं को बधाई दी जा रही है. साथ ही उनकी सेफ्टी की दुआ भी मांगी जा रही है. दरअसल, 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने 26 आम नागरिकों की हत्या कर दी थी. इसके बाद से ही भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गए थे. कहा जा रहा है कि इसी का बदला अब इंडिया ने ले लिया है.
वीडियो: ‘देश की सेना को सलाम’ भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले शुभम द्विवेदी के पिता?