The Lallantop
Logo

राजकुमार राव ने बताया किसकी वजह से हिट हुई 'स्त्री 2'

फिल्म Stree 2 की सफलता पर Rajkummar Rao ने क्या बताया? देखिए वीडियो.

साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्मों में शूमार Stree 2 चर्चा में है. फिल्म की सफलता को लेकर उसके फैन्स और पीआर के बीच कोल्ड वॉर छिड़ी. कुछ लोगों का मानना है कि फिल्म राजकुमार राव के कारण हिट हुई तो वहीं कुछ लोगों का मानना है श्रद्धा के कारण फिल्म हिट हुई. फैंस की इन दलीलों के बीच राज कुमार राव का बयान सामने आया है. क्या कहा उन्होंने? देखिए वीडियो.