The Lallantop

बौखलाई पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी की चपेट में आकर जम्मू-कश्मीर के 4 बच्चों की मौत

पाकिस्तानी सेना लगातार सीज़फायर उल्लंघन कर रही है. इस गोलीबारी में 4 मासूम बच्चों समेत 15 लोगों की हत्या कर दी.

post-main-image
14 साल के अयान और उनकी 12 साल की बहन अरूबा . (फाइल फोटो-इंडिया टुडे)

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तानी सेना लगातार सीज़फायर उल्लंघन कर रही है. पाकिस्तान की तरफ से की जा रही गोलीबारी में जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में अलग-अलग हिस्सों में 4 मासूमों की मौत हो गई. जान गंवाने वालों में 14 साल के अयान और 12 साल की अरूबा भी शामिल हैं. दोनों भाई-बहन थे. ये पुंछ जिले के कलानी गांव के रहने वाले थे. इसके अलावा मरने वालों में 7 साल की मरयम खातून और 13 साल के विहान भार्गव शामिल हैं.

सरकार द्वारा एक ऑफिशियल लिस्ट जारी की गई. इसमें कुल 58 लोगों के नाम शामिल हैं. पाकिस्तानी सेना ने 4 मासूम बच्चों समेत 15 लोगों की हत्या की है. इसके अलावा कुल 43 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक मरने वालों में दो नाबालिग भाई-बहन थे. इसके अलावा 7 साल की मरयम खातून काजी मोहरा में रहती थी. वहीं 13 साल का विहान भार्गव का घर डुंगुस में था.

रिपोर्ट के मुताबिक इन बच्चों के अलावा 40 साल की भी पाकिस्तानी गोलीबारी में मौत हो गई. वह पुंछ के रहने वाले थे. उनके अलावा 40 साल के काजी मोहम्मद इकबाल, 55 साल के अमरीक सिंह, 47 साल के अमरजीत सिंह, 48 साल के रणजीत सिंह, 33 साल की बलविंदर कौर, 40 साल की शकीला बी, और 40 साल के मोहम्मद रफी की भी मौत हो गई.

इस गोलीबारी में 10 नाबालिग बच्चे घायल हुए हैं. इनमें से 12 साल की रुकसाना कोसर, 8 साल की राफिया बी, 10 साल के जावेद इकबाल, 12 साल के रदवंत सिंह, 12 साल की रविंदर कौर, 8 साल के बिलाल अब्बास, 7 साल के हसन निसार, 10 साल के मोहम्मद आज़ाज, 10 साल के रेहान अहमद, 14 साल के अल्ताफ शामिल हैं. इन सभी का गंभीर हालत में इलाज किया जा रहा है.

भारतीय सेना और पुलिस के जवान सीमा से सटे इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहे हैं. इनमें बुज़ुर्ग, बच्चे और महिलाएं शामिल हैं. इन्हें सेना की ट्रकों से सुरक्षित जगहों पर भेजा जा रहा है. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए कश्मीर में बारामुला, कुपवाड़ा और बांदीपोरा के कुछ हिस्सों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. वहीं जम्मू संभाग में भी अधिकारियों ने राजौरी, पुंछ, कठुआ, जम्मू और सांबा जिलों के कुछ हिस्सों में स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है.

वीडियो: पाकिस्तान का ऐसा पागलपन, बच्चों की हत्या, बॉर्डर के इलाकों में क्या हो रहा है?