The Lallantop

"मुझे हमारी सेना पर गर्व है" ऑपरेशन सिंदूर पर बोले राजकुमार, "बहुत गुस्सा भरा था"

Rajkummar Rao ने Operation Sindoor पर बोलते हुए कहा, हम सभी के अंदर कूट-कूट कर गुस्सा भरा था.

post-main-image
राजकुमार राव और वामिका गब्बी इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'भूल चूक माफ' का प्रमोशन कर रहे हैं.

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 07 मई को Operation Sindoor चलाया. पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है. 07 मई की देर रात एयरफोर्स ने पाकिस्तान और PoK (पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर) में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागी. सुबह से ही देशभर से सरकार और आर्मी के किए गए इस ऑपरेशन की तारीफ हो रही है. रिसेंटली Rajkummar Rao ने भी ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

राजकुमार राव और वामिका गब्बी इन दिनों अपनी फिल्म Bhool Chuk Maaf का प्रमोशन कर रहे हैं. इसी प्रमोशन के दौरान वामिका और राजकुमार ने ऑपरेशन सिंदूर पर बात की. कहा कि उन्हें बहुत गर्व है अपने देश की सेना पर. हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए राजकुमार ने कहा,

''ज़ाहिर तौर पर हम अपनी सेना के साथ खड़े हैं, अपने देश के लिए एकजुट हैं. हमारी सरकार ने ये जो भी फैसला किया है, हम उनके साथ हैं. क्योंकि जो हुआ, वो नहीं होना चाहिए था. (यहां राजकुमार पहलगाम अटैक की बात कर रहे थे) इस घटना ने हम सभी के अंदर कूट-कूट कर गुस्सा भर दिया था. हम बहुत दुखी हो गए थे. तो मुझे लगता है कि हम सब एक साथ हैं और हमें, हमारे जवानों पर गर्व है.''

उनकी इस बात से सहमति जताते हुए वामिका गब्बी ने कहा,

''ठीक ऐसा ही हम तीनों (राजकुमार, वामिका और डायरेक्टर करण) फील कर रहे हैं. मुझे लगता है ऐसा ही पूरा देश भी महसूस कर रहा होगा. हम सब उनके साथ हैं. जैसे भी है, जो भी है, हम देश के साथ खड़े हैं.''

वैसे राजकुमार राव से पहले अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, अल्लू अर्जुन, जूनियर NTR, रजनीकांत, अनुपम खेर, रितेश देशमुख, कंगना रनौत और निम्रत कौर जैसे एक्टर्स ने ऑपरेशन सिंदूर पर अपना रिएक्शन दिया था. सभी ने सेना और सरकार की इस कार्रवाई की तारीफ की और भारतीय सेना की सुरक्षा की प्रार्थना की.

ख़ैर, राजकुमार राव की कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'भूल चूक माफ' की बात करें  तो इसे करण शर्मा ने डायरेक्ट किया है. पिक्चर 09 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. 

वीडियो: ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्षी नेताओं ने क्या प्रतिक्रिया दी?