The Lallantop

'स्त्री 2' के आइटम नंबर और अश्लील लिरिक्स पर क्या बोले डायरेक्टर?

Amar Kaushik का मानना है कि एक अच्छे आइटम सॉन्ग के साथ एक अच्छी मसाला फिल्म बनाई जा सकती है.

post-main-image
अमर कौशिक ने बताया इस गाने के लिए उन्होंने क्या ब्रीफ दी थी.

Shraddha Kapoor और Rajkummar Rao की फिल्म Stree 2 इन दिनों चर्चा का विषय है. 'स्त्री 2' सारे रिकॉर्ड्स तोड़ती हुई हिंदी की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. ना सिर्फ इसकी कमाई बल्कि इस फिल्म की कहानी, इसके कैमियोज़ और इसके गानों की भी काफी चर्चा हो रही है. खासकर Tamannaah Bhatia पर फिल्माए गाने Aaj Ki Raat की. अब इस गाने पर डायरेक्टर Amar Kaushik ने बात की है.

अमर कौशिक का मानना है कि एक अच्छे आइटम सॉन्ग के साथ एक अच्छी मसाला फिल्म बनाई जा सकती है. वो भी बिना किसी अश्लील लिरिक्स के साथ इन गानों को बनाया जा सकता है. अमर ने कहा,

''इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि लोग थिएटर्स में आइटम सॉन्ग्स देखने आते हैं. हालांकि मैंने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि इससे स्टोरीलाइन, फिल्म की क्वालिटी से कॉम्प्रोमाइज़ ना हो. इसे पूरे सम्मान के साथ बनाया जाए. लोगों को लगता है आइटम सॉन्ग है तो गंदे बोल ही होने चाहिए. मगर मैं इस बात को लेकर बिल्कुल क्लीयर था कि गाना एंटरटेनिंग होना चाहिए और फिल्म में फिट होना चाहिए. इसमें मीनिंगफुल लिरिक्स होने चाहिए.''

अमर ने कहा,

''मेरा ब्रीफ बिल्कुल क्लीयर था कि बिलो द बेल्ट नहीं जाना है. क्योंकि ये फिल्म ऐसी नहीं है. कुछ चीज़ों में फिल्म पॉलिटिकली करेक्ट होनी चाहिए. आप बोलो आप जो बोलना चाहते हो और अदाएं भी होनी चाहिए लेकिन जब आप लिरिक्स सुनो तो लगे कि ये तो बड़ी बात बोल दी है. ऐसा बाद में समझ आए.''

जब अमर से पूछा गया कि क्या उन्हें ये नहीं लगता कि उनके गानों के लिरिक्स को कैची बीट्स और डांस मूव्स ने ढक लिया है. तो इस पर अमर ने कहा,

''अगर मैं इसको भजन की तरह बोलूंगा तो कोई सुनेगा भी नहीं. जिसको समझना है, वो समझता है. जिसको नहीं समझना है, उसको आप समझा नहीं सकते.''

अमर ने आगे जोड़ा,

''मेरी हर फिल्म कुछ ना कुछ मैसेज ज़रूर देती है. मैं हर बार खुद से पूछता हूं कि इस बार ये कहानी क्या कहेगी? इस फिल्म को लोग क्यों देखने आएंगे? 'स्त्री' का पहला पार्ट इस लाइन के साथ खत्म हुआ, ''ओह स्त्री रक्षा करना''. फिर हमने देखा की चंदेरी की औरतों ने कैसे मॉर्डन टेक्नोलॉजी को अडैप्ट किया. लेकिन कहीं ना कहीं कोई ऐसा मर्द है, ऐसी सोच है जो बोल रही है कि मुजे ऐसी औरतें नहीं चाहिए. जो समझ में हमसे आगे हो जाए. ऐसे ही लोगों को मैं सरकटा कहता हूं.''

अमर ने बताया कि उन्होंने ये सोचा था कि 'स्त्री' फिल्म को एंटरटेनिंग बनाते हुए लोगों तक मैसेज पहुंचाएंगे. उन्होंने कहा कि अपने काम से लोगों तक सीख पहुंचाना चाहते थे और वो खुश हैं कि फिल्म को इतना बढियां रिस्पॉन्स मिला और लोगों तक उनका मैसेज पहुंचा. ख़ैर, 'स्त्री 2', 15 अगस्त को रिलीज़ हुई थी. इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई कर ली है. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है