The Lallantop

2021 में स्पोर्ट्स पर बनी 13 कमाल की फिल्में, जिन्हें देख भीतर का एथलीट जाग जाएगा

इसमें खो खो और रस्सा खींच जैसे खेल भी शामिल हैं.

post-main-image
इनमें से आपने कितनी देखी हैं?
26 मार्च, 2021 को एक बायोपिक रिलीज़ हुई, ‘साइना’. परिणीति चोपड़ा ने फिल्म में साइना नेहवाल का रोल पोर्ट्रे किया. फिल्म आई, और आई-गई हो गई. फिर आई ‘तूफान’, जिसे पॉज़िटिव के अलावा हर किस्म के रिव्यू मिले. ‘साइना’ और ‘तूफान’ की थीम बिल्कुल अलग थी, बस एक धागे ने उन्हें बांध रखा था, कि दोनों ही स्पोर्ट्स पर बनी फिल्में थीं. इन दोनों फिल्मों के बाद एक सवाल जायज़ है, कि क्या हम अच्छी स्पोर्ट्स फिल्में डिज़र्व नहीं करते, ऐसी फिल्में जहां हीरो की दुनिया से बाहर निकलना मुश्किल हो जाए, या फिर हर बार रेफरेंस पॉइंट के लिए ‘लगान’ के पास जाना पड़ेगा.
अगर आपको लग रहा है कि 2021 में कमाल की स्पोर्ट्स फिल्में नहीं बनी हैं, तो एक ही बात कहेंगे, रुको ज़रा, सब्र करो, और पढ़ डालो ये लिस्ट. जहां आपको पता चलेगा 2021 में स्पोर्ट्स पर बनी 13 उम्दा फिल्मों और डाक्युमेंट्रीज़ के बारे में.
#1. सारपट्टा परमबरै (तमिल)
डायरेक्टर: पा रंजीत
राइटर: पा रंजीत, तमिल प्रभा
Sarpatta Parambarai 1
'सारपट्टा परमबरै' से एक स्टिल.

कहानी: सेवेंटीज़ मद्रास के बॉक्सिंग कल्चर पर बेस्ड कहानी. कबीलन कोई ट्रेन्ड बॉक्सर नहीं, लेकिन जब उसके सारपट्टा समुदाय के मान की बात आती है तो उसे बॉक्सिंग रिंग में उतरना पड़ता है. बॉक्सिंग रिंग में जो कुछ घटता है, वो ऐसे फिल्माया गया है मानो आप असली मैच देख रहे हों. सिर्फ हीरो और विलेन ने ही नहीं, बल्कि बाकी किरदारों ने भी अपनी बॉक्सिंग स्किल्स पर मेहनत की है.
कहां देखें: अमेज़न प्राइम वीडियो