The Lallantop

सिद्धार्थ आनंद ने शाहरुख खान की 'किंग' का लोगो और टैगलाइन लीक कर दिया!

सिद्धार्थ आनंद की इंस्टाग्राम स्टोरी देखकर फैन्स को लग रहा है कि शाहरुख खान की 'किंग' में भी 'जॉन विक' के लेवल का एक्शन होने वाला है.

Advertisement
post-main-image
शाहरुख खान की 'किंग' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की पोस्ट ने सोशल मीडिया पर कयासों के दौर शुरू कर दिए हैं.

Shahrukh Khan और Hollywood Film John Wick में क्या कनेक्शन है? Shahrukh Khan और Sanjay Leela Bhansali की कौन सी डिब्बाबंद फिल्म Priyanka Chopra ने प्रोड्यूस कर दी? Diljit Dosanjh ने No Entry 2 क्यों छोड़ दी? सिनेमा से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

# शाहरुख खान की 'किंग' में होगा 'जॉन विक' जैसा एक्शन?

शाहरुख खान की 'किंग' और हॉलीवुड फिल्म 'जॉन विक' में कनेक्शन है. ये इशारा डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की इंस्टाग्राम स्टोरी ने दिया. इसमें सिद्धार्थ एक हुडी पहने नज़र आए जिस पर बोल्ड रेड क्राउन बना हुआ है. फोटो के साथ उन्होंने 'जॉन विक' का बैकग्राउंड स्कोर लगाया है. इस फोटो के साथ कैप्शन लिखा,

Advertisement

“हैवी इज़ द हेड दैट वियर्स द क्राउन”

siddharth anand,
सिद्धार्थ आनंद की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट.

उनकी पोस्ट ने सोशल मीडिया पर चर्चाओं का सिलसिला शुरू कर दिया. फैन्स कयास लगा रहे हैं कि सिद्धार्थ की हुडी पर क्राउन बना है, वो 'किंग' का लोगो हो सकता है. साथ ही बैकग्राउंड स्कोर के आधार पर ये कहा जा रहा है कि शाहरुख की फिल्म में 'जॉन विक' फ्रैंचाइज़ जैसी हाई ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंसेज़ होंगे. हैंड टु हैंड कॉम्बैट होगा. गनफाइट कोरियोग्राफी देखने को मिलेगी. एक यूज़र ने X पर लिखा,

"सिद्धार्थ आनंद ने 'जॉन विक' के आइकॉनिक स्कोर से इशारा दिया है. मैसेज लाउड और क्लियर है. 'किंग' ग्लोबल और भयंकर होगी. शाहरुख ऐसा एक्शन करते दिखेंगे जैसे उन्होंने पहले कभी नहीं किया."

Advertisement
siddharth
डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की पोस्ट ने सोशल मीडिया पर कयासों के दौर शुरू कर दिए हैं.  

एक और यूज़र ने लिखा,

"हॉलीवुड इंस्पायर्ड एक्शन फिल्में अब इंडिया और ओवरसीज़, दोनों जगह नहीं चलतीं. 'टाइगर 3' और 'वॉर 2' सहित कई फिल्मों के साथ ऐसा होते देख चुके हैं. मुझे शक है कि 'किंग' चल सकेगी. शायद ये फ्लॅाप हो जाएगी."

siddhartha 2
कुछ लोग कह रहे हैं कि हॉलीवुड इंस्पायर्ड एक्शन वाली इंडियन फिल्में पिट रही हैं.

बहरहाल, शाहरुख खान के कंधे की चोट अब पहले से बेहतर है और वो जल्द ही यूरोप में इसकी एक्शन सीक्वेंसेज़ का शूट शुरू करेंगे.

# 5 फरवरी 2027 को रिलीज़ होगी 'आइस एज 6'

वीकेंड पर फ्लोरिडा में हुए एक इवेंट में 'आइस एज' फ्रैंचाइज़ की छठी फिल्म के बारे में बड़े अपडेट दिए गए. डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक इसका टाइटल होगा 'आइस एज: बॉइलिंग पॉइंट'. कहानी डायनासोर और वॉल्केनोज़ के इर्द-गिर्द बुनी गई है. फिल्म 5 फरवरी 2027 को रिलीज़ होगी.

# शाहरुख-भंसाली की 'इज़हार' अब प्रियंका प्रोड्यूस करेंगी

साल 2013 में संजय लीला भंसाली ने शाहरुख खान के साथ 'इज़हार' नाम की फिल्म बनाने वाले थे. ये 1977 के एक कलाकार PK महानंदिया की लव स्टोरी पर बेस्ड थी. महानंदिया  ने अपनी स्वीडिश प्रेमिका से मिलने के लिए 6000 मील का सफ़र साइकिल से तय किया था. पीपिंग मून की रिपोर्ट के मुताबिक़ अब ये फिल्म डॉक्यूमेंट्री के तौर पर बनेगी. टाइटल होगा 'दी साइकिल ऑफ लव'. इसे प्रियंका चोपड़ा प्रोड्यूस कर रही हैं. ऑस्कर विनिंग डायरेक्टर ऑर्लैंडो वॉन इनसीडल इसे डायरेक्ट किया है.

# 'नो एंट्री 2' से दिलजीत दोसांझ की फाइनल एग्जिट

'नो एंट्री' के सीक्वल में दिलजीत की एंट्री-एग्जिट की ख़बरें आती रहीं. मगर अब खुद दिलजीत ने ये फिल्म छोड़ दी है. पीपिंग मून की रिपोर्ट के मुताबिक़ दिलजीत ने डेट्स के चलते ये फिल्म छोड़ी है. अक्टूबर में इसकी शूटिंग शुरू होनी है. मगर 26 अक्टूबर से 13 नवंबर तक दिलजीत ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 'ऑरा टुअर' पर होंगे. इसलिए फाइनली उन्होंने फिल्म से एग्जिट ले ली है.

# 'मुंज्या 2' में 'लापता लेडीज़' फेम प्रतिभा रंटा की एंट्री

मैडॉक फिल्म्स के हॉरर यूनिवर्स की फिल्म 'मुंज्या' के सीक्वल की शूटिंग दिसंबर से शुरू होगी. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के अनुसार इसमें अभय वर्मा के साथ 'लापता लेडीज़' फेम प्रतिभा रंटा को कास्ट किया गया है. 'मुंज्या' के बाद 'मुंज्या 2' को भी आदित्य सरपोतदार ही डायरेक्ट करेंगे.

# मनोज बाजपेयी की फिल्म 'जगनुमा' का ट्रेलर आया

मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म 'जगनुमा' का ट्रेलर आया है. ये मैजिकल-रियलिज़्म ड्रामा है. इसमें मनोज बाजपेयी फलों के बगीचों के मालिक हैं. फिल्म में दीपक डोबरियाल और तिलोत्तमा शोम भी ज़रूरी किरदारों में हैं. नेशनल अवॉर्डी राम रेड्डी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

वीडियो: दी सिनेमा: शाहरुख खान मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में नील शारा के रोल में नज़र आ सकते हैं

Advertisement