Ram Gopal Verma और Manoj Bajpayee कौन सी Horror Comedy फिल्म बना रहे हैं? Kangana Ranaut, Queen 2 और Tanu Weds Manu 3 की शूटिंग कब शुरू करेंगी? Jr NTR की Dragon, Yash की KGF और Prabhas की Salaar से किन मायनों में बड़ी है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
मनोज बाजपेयी को लेकर हॉरर-कॉमेडी बना रहे रामगोपाल वर्मा, कहानी पहले ही बाहर आ गई
'पुलिस स्टेशन में भूत' नाम की इस फिल्म की कहानी बड़ी अतरंगी है.
.webp?width=360)

# रामू और मनोज बाजपेयी बना रहे हॉरर कॉमेडी
राम गोपाल वर्मा और मनोज बाजपेयी एक बार फिर साथ काम कर रहे हैं. इस बार ये दोनों एक हॉरर कॉमेडी फिल्म बना रहे हैं. टाइटल है 'पुलिस स्टेशन में भूत'. इस फिल्म की कहानी कुछ यूं है कि पुलिस एनकाउंटर में एक खूंखार गैंगस्टर मारा जाता है. मौत के बाद वो पुलिस स्टेशन में आता है और पुलिसवालों को डराने लगता है. लोग डरकर पुलिस के पास जाते हैं. मगर पुलिस डरकर कहां जाए, यही फिल्म का प्लॉट है. 1 सितंबर को इसका मोशन पोस्टर रिलीज़ हुआ, जो काफी AI जेनरेटेड लग रहा है. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इसमें मनोज के साथ जेनेलिया डिसू़ज़ा नज़र आएंगी.
# इसी महीने शुरू होगा 'जिनी एंड जॉर्जिया 4' का शूट
नेटफ्लिक्स के शो 'जिनी एंड जॉर्जिया' का चौथा सीज़न बनने जा रहा है. वॉट्स ऑन नेटफ्लिक्स की रिपोर्ट के मुताबिक़ स्क्रिप्ट रेडी है. 29 सितंबर को टोरंटो में इसकी शूटिंग शुरू होगी. सीरीज़ 2027 की पहली तिमाही में रिलीज़ होगी.
# कंगना नवंबर में शुरू करेंगी 'क्वीन 2' की शूटिंग
साल 2013 की फिल्म 'क्वीन' के सीक्वल की स्क्रिप्ट फाइनल हो गई है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक़ कंगना नवंबर में इसकी शूटिंग शुरू करेंगी. फिलहाल डायरेक्टर विकास बहल शूट लोकेशंस की रेकी के लिए यूके में हैं. कुछ ज़रूरी सीन लंदन में शूट होंगे. इस फिल्म के बाद कंगना आनंद एल. राय की 'तनु वेड्स मनु 3' की शूटिंग शुरू करेंगी. इसका शूट जनवरी 2026 में शुरू होगा.
# श्रीदेवी की 'चालबाज़' के रीमेक में जान्हवी होंगी लीड?
श्रीदेवी की यादगार फिल्म 'चालबाज़' का रीमेक बनने की ख़बरें हैं. बॉलीवुड हंगामा की ख़बर के मुताबिक एक लीडिंग प्रोड्यूसर ने जान्हवी को 'चालबाज़' का रीमेक बनाने का प्रस्ताव दिया है. पब्लिकेशन ने सूत्रों के हवाले से बताया कि जान्हवी ये फिल्म करना चाहती हैं. मगर श्रीदेवी से तुलना होने पर भी वो विचार कर रही हैं. फिलहाल वो अपने शुभचिंतकों से राय-मशविरा कर रही हैं. सितंबर के अंत तक वो फैसला ले लेंगी.
# KGF और सलार से बड़ी होगी NTR की अगली फिल्म
Jr NTR को लेकर डायरेक्टर प्रशांत नील 'ड्रैगन' बना रहे हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ये प्रशांत नील की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म होगी. ये उनकी पैन इंडिया फिल्म्स KGF और 'सलार' से भी बड़े स्केल बड़े बजट पर बन रही है. रुक्मिणी वसंत इसमें फीमेल लीड हैं. फिल्म 25 जून 2026 को रिलीज़ होगी.
# आलिया, कटरीना, प्रियंका के बिना बनेगी 'जी ले ज़रा'
प्रियंका चोपड़ा, कटरीना कैफ़ और आलिया भट्ट को लेकर फ़रहान अख़्तर ने एक फिल्म अनाउंस की थी टाइटल है 'जी ले ज़रा'. मगर ये फिल्म बन नहीं सकी. हाल ही में आवर स्टुपिड रिएक्शंस पॉडकास्ट पर फ़रहान ने बताया कि उनकी फिल्म शेल्व नहीं हुई. बस बैकफुट पर चली गई है. कास्ट के बारे में उन्होंने कहा कि ये फिल्म इन्हीं तीन एक्टर्स के साथ बनेगी या नहीं, ये अभी नहीं कहा जा सकता. मगर फिल्म का म्यूजिक रिकॉर्ड हो चुका है. लोकेशन फाइनल है. जल्द ही शूटिंग शुरू होगी.
वीडियो: सालों बाद साथ आए राम गोपाल वर्मा और मनोज बायपेयी, बताई अगली फिल्म की स्टोरी