Lokesh Kanagaraj तमिल सिनेमा के सबसे सफल और चर्चित फिल्ममेकर्स में से एक हैं. पिछले दो सालों में उन्होंने Kamal Haasan के साथ Vikram और Thalapathy Vijay के साथ Leo जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. अब वो सुपरस्टार Rajinikanth के साथ काम करने जा रहे हैं. फिलहाल इसे Thalaivar 171 बुलाया जा रहा है. ये बड़े स्केल पर बनने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी. इसे पैन-इंडिया लेवल पर रिलीज़ किया जाएगा. इसलिए लोकेश फिल्म में हिंदी फिल्म स्टार को कास्ट करना चाहते हैं. इस रोल के लिए उन्होंने Shahrukh Khan से मुलाकात की. मगर शाहरुख ने रजनीकांत की फिल्म में ये रोल करने से इन्कार कर दिया.
शाहरुख खान ने रजनीकांत की फिल्म रिजेक्ट कर दी, बोले सिर्फ लीड रोल करेंगे
Rajinikanth की Thalaivar 171 को Lokesh Kanagaraj डायरेक्ट कर रहे हैं. Shahrukh Khan ने उनके साथ अलग फिल्म करने में इंट्रेस्ट दिखाया है.

पिंकविला की रिपोर्ट में बताया गया कि 'थलैवर 171' में एक ज़रूरी रोल है. हालांकि इस रोल की लंबाई स्पेशल अपीयरसेंस जितनी है. इसमें वो एक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से किसी को कास्ट करना चाहते हैं. इस रोल के लिए उन्होंने पिछले दिनों शाहरुख खान को अप्रोच किया. लोकेश, शाहरुख से मिले और उन्हें बताया कि वो किस तरह की फिल्म बनाना चाहते हैं. शाहरुख को सब्जेक्ट अच्छा लगा. मगर उन्होंने ये रोल करने से मना कर दिया. उनका मानना है कि वो पिछले कुछ सालों में कई फिल्मों में गेस्ट रोल्स कर चुके हैं. इसमें 'ब्रह्मास्त्र' से लेकर 'रॉकेट्री' और हाल ही में आई 'टाइगर 3' जैसी फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा वो आने वाले दिनों में अपनी बिटिया सुहाना की फिल्म 'द किंग' में भी एक्सटेंडेड कैमियो कर रहे हैं. इसलिए फिलहाल वो इन गेस्ट रोल्स से दूरी बनाना चाहते हैं. अब वो सिर्फ फुल फ्लेज्ड फिल्मों में ही काम करना चाहते हैं. वो रजनीकांत का बहुत सम्मान करते हैं. मगर वो उनकी फिल्म में ये रोल नहीं कर पाएंगे.
हालांकि शाहरुख ने लोकेश कनगराज के साथ स्टैंड अलोन फिल्म करने में दिलचस्पी दिखाई है. उनका मानना है कि अगर लोकेश के पास कोई दूसरी कहानी है, जिसे वो लीड रोल में शाहरुख के साथ बनाना चाहते हों, तो बात की जा सकती है. मगर वो 'थलैवर 171' का हिस्सा नहीं बनेंगे.
शाहरुख की इन्कार के बाद लोकेश ने रजनीकांत की फिल्म वाला रोल रणवीर सिंह को ऑफर किया है. रणवीर को कैरेक्टर पसंद आया है. मगर वो फिल्म साइन करने से पहले फिल्म की पूरी स्क्रिप्ट सुनना चाहते हैं. 'थलैवर 171' को लेकर लोकेश की प्लानिंग बड़ी है. अगर ये फिल्म सफल होती है, तो वो इस एक्सटेंडेड रोल वाले किरदार को लेकर अलग से स्पिन-ऑफ फिल्म भी बना सकते हैं. 2024 में रणवीर और लोकेश की एक और मीटिंग होनी है. उसके बाद रणवीर फाइनल फैसला लेंगे.
लोकेश कनगराज फिलहाल 'थलैवर 171' की स्क्रिप्ट को फाइनल टच दे रहे हैं. अप्रैल 2024 में इस फिल्म की शूटिंग शुरू होनी है. रजनीकांत स्टारर इस फिल्म को 2025 में रिलीज़ किया जाएगा. इसके अलावा लोकेश आने वाले दिनों में 'कैथी 2', 'विक्रम 2' और 'रोलेक्स' के कैरेक्टर पर स्पिन-ऑफ फिल्म भी बनाने वाले हैं. ये तीनों ही फिल्में उनकी लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स (LCU) का हिस्सा होगी.
वहीं ‘जेलर’ की ब्लॉकबस्टर सक्सेस के बाद रजनीकांत अपनी बिटिया ऐश्वर्या की फिल्म ‘लाल सलाम’ में गेस्ट रोल कर रहे हैं. इसके अलावा वो TJ नानावेल की फिल्म ‘वैट्टैयां’ में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में रजनी के साथ अमिताभ बच्चन और फहाद फासिल जैसे एक्टर्स भी नज़र आने वाले हैं.