The Lallantop

"आप लोगों के लिए मैं गंजा हुआ, इसी वजह से 'जवान' देख लेना" - शाहरुख खान

शाहरुख ने कहा कि वो पहली और आखिरी बार किसी फिल्म में गंजे लुक में दिखे, लेकिन उनकी ये बात गलत है.

Advertisement
post-main-image
बताया जा रहा है कि 'जवान' में शाहरुख आठ लुक्स में दिखेंगे.

बीती 31 अगस्त की रात Jawan Trailer बुर्ज खलीफा पर स्क्रीन किया गया. फिल्म की टीम से Shah Rukh Khan, Atlee और Anirudh Ravichander मौजूद थे. शाहरुख ने इवेंट के दौरान स्पीच दी, जो खासी वायरल हो रही है. वहां वो ‘जवान’ के गंजे लुक पर बात करते हैं. शाहरुख कहते हैं:     

Advertisement

हम सभी ने फिल्म के लिए काफी मेहनत की है. मुझे उम्मीद है जब आप थिएटर्स में फिल्म देखने जाएंगे, तो उसमें बहुत सारी चीज़ें हैं, जो किसी-न-किसी को कहीं-न-कहीं पसंद आएंगी. फिल्म में सभी के लिए कुछ-न-कुछ है. चाहे आपको नाचना-गाना, एक्शन या इमोशनल चीज़ें पसंद हों. हमारे पास सब है. इसी वजह से मुझे फिल्म में छह से सात गेटअप लेने पड़े. मैं फिल्म में गंजा भी हूं. और वो ऐसा है, जो मैं अपनी ज़िंदगी में कभी नहीं होने वाला. ये पहला और आखिरी मौका था. अभी आप लोगों के लिए मैं गंजा भी हो गया हूं, तो इसी की इज़्ज़त के लिए चले जाना. आगे मुझे गंजा देखने का मौका मिले या ना मिले, इसलिए चले जाना. 

शाहरुख ने कहा कि वो पहली और आखिरी बार किसी फिल्म में बॉल्ड यानि गंजे लुक में दिखे हैं. हालांकि उनकी ये बात गलत है. साल 1995 में ‘गुड्डू’ नाम से एक फिल्म आई थी. शाहरुख उसमें भी गंजे लुक में दिखे थे. ये शाहरुख की कम पॉपुलर फिल्मों में से एक है. वो ये फिल्म नहीं करना चाहते थे. लेकिन फिल्म के प्रोड्यूसर उनके सामने रोने लगे और इस वजह से शाहरुख उन्हें मना नहीं कर सके. 

Advertisement
guddu
‘गुड्डू’ में गंजे लुक में शाहरुख. 

बेसिकली फिल्म की कहानी गुड्डू नाम के लड़के की थी. उसके दिमाग में ट्यूमर पाया जाता है. डॉक्टर कहते हैं कि वो ज़्यादा दिन जी नहीं पाएगा. लेकिन फिर उसकी मां पांच दिन तक निर्जला व्रत रखती है. गुड्डू तो बच जाता है. मगर उसकी मां की डेथ हो जाती है. ये फिल्म आस्तिकता और नास्तिकता के बीच की जंग पर बात करती है. फिल्म का मैसेज था कि भगवान होते हैं. इस फिल्म को 'कागज़ के फूल', 'प्यासा' और 'साहब बीवी ग़ुलाम' जैसी फिल्में लिख चुके अबरार अल्वी ने लिखा था. प्रेम ललवानी ने 'गुड्डू' को प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया था. शाहरुख ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें मजबूरी में ये फिल्म करनी पड़ी थी. क्योंकि प्रेम ललवानी उनके सामने बैठकर रोने लगे थे.  

शाहरुख ने एक इंटरव्यू में फिल्म की मेकिंग के बारे में बताया था,

मैं शुरुआत में 'गुड्डू' नहीं करना चाहता था. प्रोड्यूसर प्रेम ललवानी ने एक 12 साल के बच्चे के बारे में कहानी लिखी थी. मगर उन्होंने मुझसे कहा कि उन्हें मुझमें गुड्डू दिखता है. इसलिए वो मुझे ये कहानी सुनाना चाहते हैं. मैंने कहा कि वो तो ठीक है, मगर मैं किसी भी हालत में 12 साल के बच्चे का रोल नहीं कर सकता. इसके बाद उस आदमी ने कहा कि वो किरदार की उम्र बढ़ाकर कॉलेज जाने वाले लड़के की कर देंगे. वो कहानी सुनाते-सुनाते रोने लगे. 6 फुट 4 इंच का अमीर, NRI बिज़नेसमैन मेरे सामने बैठकर रो रहा है, ये दृश्य मैं हैंडल नहीं कर पाया.

फिर उन्होंने कहा कि ये घटना मेरे बेटे के साथ हुई है. वो बताने लगे, 'मेरा बेटा मॉडर्न है. उसे लगता था कि भगवान में आस्था रखने से कोई जानलेवा बीमारी ठीक नहीं हो सकती. मुझे भरोसा था कि ऐसा हो सकता है. मैंने भरोसा रखा और अब वो स्वस्थ हो चुका है.'

अगर मुझे लिखी हुई स्क्रिप्ट मिलती, तो मैं वो फिल्म नहीं करता. मगर जब मैंने उस आदमी और उसकी आस्था को देखा, तो मैंने फिल्म करने के लिए हामी भर दी. मैं समझ सकता हूं कि वो किन परिस्थितियों से गुज़रे हैं. क्योंकि मैं भी अपने माता-पिता के साथ वैसी ही सिचुएशन से गुज़र चुका हूं.

Advertisement

‘गुड्डू’ में ब्रेन ट्यूमर के ऑपरेशन वाले सीन के लिए शाहरुख के बाल उतारे गए थे. उस लिहाज़ से ‘जवान’ उनकी दूसरी फिल्म है जहां वो गंजे लुक में नज़र आएंगे. बता दें कि ‘जवान’ 07 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.      

वीडियो: जवान के म्यूज़िक लॉन्च इवेंट में जब शाहरुख खान पहुंचे तो उनका वेलकम कैसे हुआ?

Advertisement