India’s Got Latent शो पर हुए विवाद के बाद Samay Raina ने इसके सारे एपिसोड्स को यू-ट्यूब चैनल से हटा दिया है. Ranveer Allahbadia के एक विवादित बयान के बाद से शुरू हुआ ये हंगामा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. देश के कई हिस्सों से समय और रणवीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवायी गई है. जिसकी पुलिस जांच कर रही है. अब सवाल ये है कि 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' का अगला एपिसोड इन सभी विवादों से पहले शूट हो चुका था. अब उस एपिसोड का क्या होगा? आइए जानते हैं -
समय रैना के लेटेंट के मल्लिका शेरावत और उर्फी जावेद वाले अगले एपिसोड का क्या होगा?
Samay Raina ने India’s Got Latent शो के कुछ एपिसोड्स को एडवांस में शूट कर लिया था. जिसकी तस्वीर भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

रणवीर इलाहाबादिया की एक टिप्पणी की वजह से 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' के सारे एपिसोड्स पर लोगों ने आपत्ति जताना शुरू कर दिया था. समय और रणवीर के माफी मांग लेने के बाद भी लोग इस शो को गालियां दे रहे थे. मगर इसके अगले एपिसोड में कई दिग्गज कलाकार आने वाले थे. इंस्टाग्राम यूज़र @raptile_sayzz ने एक वीडियो शेयर किया है.जिसमें कुछ तस्वीरें साझा की गई हैं. दावा किया जा रहा है कि समय रैना के शो के अगले एपिसोड के मेहमान Farah Khan, Tanmay Bhat, Uorfi Javed और Bigg Boss winner Munawar Faruqui के साथ-साथ क्रिकेटर Yuzvendra Chahal होने वाले थे.
जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें मंच पर Dalip Tahil और Ashish Vidyarthi भी नज़र आ रहे हैं. इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' के अगले एपिसोड्स में ये सारे गेस्ट थे. बताया जा रहा है कि भुवन बाम के साथ भी एक एपिसोड शूट किया जाना था. वैसे समय ने भी इन एपिसोड्स की शूटिंग के बाद तस्वीरें शेयर की थीं. उन्होंने जनवरी और दिसंबर में कुछ-कुछ वीडियोज़ की एडवांस शूटिंग करके रख ली थी. वहीं कुछ फैन्स इस बात से नाराज़ हैं कि उन्हें अब ये एपिसोड्स नहीं देखने को मिलेंगे. वहीं कुछ तंज कस रहे हैं कि समय अब एडल्ट वेबसाइट्स पर अपना ये शो रिलीज़ करेंगे.
वैसे समय रैना के शो में कॉन्ट्रोवर्सी होने के बाद यू-ट्यूब ने 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' के सभी 18 एपिसोड्स डिलीट कर दिए हैं.अब इस बात की भी कोई जानकारी नहीं है कि इसका अगला एपिसोड कब रिलीज़ किया जाएगा. शो के एपिसोड्स को जून 2024 से एयर किया जा रहा था. मगर अब ये शोज़ डिलीट कर दिए गए हैं. कुछ दिनों पहले समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया ने माफी मांगी थी.अब पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है.
वीडियो: समय रैना ने यूट्यूब से “India’s Got Latent" के सारे एपिसोड हटाए