The Lallantop

लेटेंट विवाद पर पहली बार बोले समय रैना- मेरा समय खराब है मगर मैं समय हूं

Samay Raina के कनाडा वाले शो को देखने वालों ने बताया कि समय रो रहे थे. उन्होंने इशारे-इशारे में India’s Got Latent विवाद और Ranveer Allahbadia पर भी बात की.

post-main-image
समय रैना वीडियो में अपने जोक्स पर बातें कर रहे हैं.

India’s Got Latent वाले विवाद के बाद Samay Raina ने अपना पहला शो किया. उनका ये शो कनाडा में हुआ. जहां उन्होंने लेटेंट विवाद पर हल्की-फुल्की टिप्पणी की. यू-ट्यूबर  Ranveer Allahbadia की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद समय ने शो से जुड़े 18 वीडियोज़ डिलीट कर दिए थे. मगर खुलकर इस विषय पर कुछ नहीं कहा था. अब कनाडा वाले उनके इस शो को अटेंड करने वाले एक फैन ने बताया कि शो पर क्या हुआ और समय ने लेटेंट शो को लेकर ईशारे-ईशारे में क्या बातें कहीं.

Shubham Dutta नाम के फैन ने समय के कनाडा वाले शो के अटेंड किया था. उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट पर बताया कि समय बहुत स्ट्रेस में दिख रहे थे. हालांकि बाद में शुभम ने अपना ये पोस्ट डिलीट कर दिया.इस पोस्ट में लिखा था,

''पहली बार मैंने 27 साल के एक लड़के को इतने मेंटल प्रेशर में देखा. उनके आंखों के नीचे काले धब्बे थे, चेहरा पतला हो गया है, बाल बिखरे हुए थे, स्टेज पर वो एक धूल से भरी हुडी पहनकर आए थे. माइक पर उनका पहला शब्द था, मेरे वकील की फीस देने के लिए शुक्रिया.''

''पहली बार मैंने 700 लोगों को एक साथ खड़े होकर उनका हौसला बढ़ाते देखा. वो स्टेज पर खड़े थे, उनकी आंखों में आंसू थे.''

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, समय ने अपने इस शो में कहा,

''इस शो पे बहुत मौके आएंगे, जहां आपको लग सकता है कि मैं बहुत फनी कुछ बोल सकता हूं पर तब बीयरबाइसेप्स को याद कर लेना भाई.''

समय ने आगे कहा,

''शायद समय खराब चल रहा है मेरा, पर याद रखना दोस्तों, मैं समय हूं...''

वैसे, लोग समय के पुराने वीडियोज़ भी खोद-खोद कर ला रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो अपनी कॉमेडी पर बातें कर रहे हैं. कह रहे हैं कि उनकी बातों का कोई बहुत गहरा मतलब नहीं होता.

समय का ये वीडियो साल 2024 का बताया जा रहा है. जो अहमदाबाद का है. समय वहां लाइव कॉमेडी शो करने पहुंचे थे. इस वीडियो में समय लोगों से मोबाइल रखकर उनकी बातें सुनने को कहते हैं. समय कह रहे हैं,

''फोन हटा दो, मैं दिल से कुछ बातें कहना चाहता हूं. मेरे जाने से पहले एक बात ये कि ये जो भी एक घंटा 15 मिनट मैंने बातें की, मैं ऐसा आदमी नहीं हूं.''

उनके इस बात पर ऑडियंस से किसी ने चिल्ला कर कहा,

''कवर-अप कर रहे हैं.''

इस पर समय ने कहा,

''ये कोई कवरअप नहीं है. मैं इस मुखौटे को तोड़ना चाहता हूं. हम आप सभी को हंसाने के लिए जोक्स लिखते हैं मगर इनका कोई मतलब नहीं है. ये सभी झूठी बातें हैं. ये गेम है. हम लिखते हैं झूठी बातें, आपको हंसाते हैं और पैसे कमाते हैं.''

हालांकि समय रैना ने इंडियाज़ गॉट लेटेंट वाले मुद्दे पर अभी तक खुलकर बातें नहीं की हैं. उन्होंने कुछ समय पहले एक पोस्ट शेयर किया था. जिसमें लिखा था,

"जो कुछ भी हो रहा है उसे संभालना मेरे लिए बहुत मुश्किल है. मैंने अपने चैनल 'इंडियाज गॉट लेटेंट' से सारे वीडियोज़ हटा दिए हैं. मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था. मैं सभी एजेंसियों के साथ उनकी पूछताछ में पूरा सहयोग करूंगा, ताकि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो सके. धन्यवाद."

फिलहाल समय रैना कनाडा और यूएस के टूर पर हैं. वहां उनके कॉमेडी शोज़ हैं. अभी उन्होंने कनाडा के Myer Horowitz Theater में परफॉर्म किया था. उन्हें साइबर पुलिस की तरफ से समन भेजा गया था. पुलिस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समय का बयान रिकॉर्ड करने से मना कर दिया है. बता दें, लैटेंट वाले शो के बाद समय रैना के साथ-साथ रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा पर FIR दर्ज हुई थी. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है.

वीडियो: समय रैना ने जिन एपिसोड्स को डिलीट किया अब उनका क्या होगा?