The Lallantop

सलमान खान की 'सिकंदर' के पहले गाने 'ज़ोहरा जबीं' ने कौन सा रिकॉर्ड बना दिया?

सलमान- रश्मिका के इस गाने को सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है.

post-main-image
गाने को अब तक 21 मिलियन यानी 2 करोड़ 10 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.

Vicky Kaushal की Chhaava ने Animal को पछाड़ा, 24 घंटों में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला गाना बना Zohra Jabeen, इंडो-अमेरिकन शॉर्ट फिल्म में Babil Khan. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. नेटफ्लिक्स के लिए सीरीज़ बनाएंगी रेचल वाइज़

रेचल वाइज़ नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज़ में काम करने वाली हैं. ये जूलिया मे जोनस की नोवल 'व्लादिमीर' पर बेस्ड होगी. इस सीरीज़ में रेचल एक ऐसी महिला का रोल निभाएंगी जो अपने ऑफिस में आए नए कलीग से ऑबसेस्ड है.

2. ग्रेटा गर्विग के साथ फिल्म करेंगी माइकी मैडिसन

माइकी मैडिसन ने 'अनोरा' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर जीता. हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर के मुताबिक, ऑस्कर्स के बाद सभी बड़े स्टूडियोज़ और डायरेक्टर्स माइकी के साथ काम करना चाहते हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि इस लिस्ट में ग्रेटा गर्विग का नाम भी शामिल है. इसके अलावा एक और फिल्म है जो कूलन हूवर की किताब का अडैप्टेशन बताई जा रही है.

3. विकी कौशल की 'छावा' ने 'एनिमल' को  पछाड़ा

विकी कौशल की 'छावा' 14 फरवरी 2025 को रिलीज़ की गई. बॉलीवुड हंगामा की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक ‘छावा’ की कमाई ने ‘जवान’, ‘एनिमल’, ‘गदर 2’ और ‘स्त्री 2’ जैसी बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक ‘छावा’ ने अपने तीसरे सोमवार यानी 03 मार्च को 7.74 करोड़ रुपये की कमाई की है. ये तीसरे सोमवार को सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. उससे ऊपर सिर्फ दो नाम हैं –'पुष्पा 2’ और ‘बाहुबली 2’. ‘पुष्पा 2’ ने अपने तीसरे स ोमवार को 11.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं ‘बाहुबली 2’ ने उस दिन 7.95 करोड़ रुपये कमाए थे.

4. इंडो-अमेरिकन शॉर्ट फिल्म में बाबिल खान

बाबिल खान एक इंडो-अमेरिकन शॉर्ट फिल्म में काम कर रहे हैं. इसका नाम है 'यक्षी'. फिल्म में बाबिल के साथ मलयालम एक्ट्रेस एना बेन होंगी. ये फिल्म एक फोकलोर पर बेस्ड होगी. इस फिल्म को करण सुनील डायरेक्ट कर रहे हैं.

5. 24 घंटों में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला गाना बना 'ज़ोहरा जबीं'

सलमान खान की 'सिकंदर' का पहला गाना 'ज़ोहरा जबीं' 4 मार्च को रिलीज़ हुआ. ये एक रोमांटिक गाना है. गाने को रश्मिका मंदन्ना और सलमान खान पर फिल्माया गया है. गाने को नकाश अज़ीज़ और देव नेगी ने मिलकर गाया है. इसका म्यूज़िक प्रीतम ने दिया है. गाने को अब तक 21 मिलियन यानी 2 करोड़ 10 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. यूट्यूब ट्रेंडिंग लिस्ट में ये गाना दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. 'ज़ोहरा जबीं' पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गाना बन गया है. सलमान खान की 'सिकंदर' ईद पर रिलीज़ होगी.

6. अगले प्रोजेक्ट के लिए साथ आए अनन्या और सिद्धांत?

अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें वो एक बीच पर कैमरा के साथ शूट करते  हुए नज़र आ रहे हैं. जिसके बाद से ही उनके अगले प्रोजेक्ट को लेकर कयास लगने शुरू हो गए हैं. इस से पहले अनन्या और सिद्धांत 'गहराइयां' और 'खो गए हम कहां' में साथ नज़र आए थे.

वीडियो: रजनीकांत-कमल हासन की वजह से कैसे बिगड़ा सलमान-एटली की फिल्म A6 का गाना?