शुक्रवार की रात NMACC यानी The Nita Mukesh Ambani Cultural Centre का उद्घाटन हुआ. इसे मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में बनाया गया है. ये एक कल्चरल सेंटर है. मगर इस इवेंट की सबसे खास बात रही Shahrukh Khan की फैमिली के साथ Salman Khan का फोटोसेशन. जब से ये वीडियो इंटरनेट पर आया है, सोशल मीडिया पर बवाल कटा हुआ है.
सलमान खान ने शाहरुख खान की फैमिली के साथ फोटो खिंचाईं, इंटरनेट पर बवाल मच गया
गौरी, सुहाना और आर्यन खान के साथ सलमान के फोटो सेशन को कल्चरल फेनोमेना के तौर पर देखा जा रहा है.

हुआ ये कि NMACC के इनॉग्यूरेशन के लिए दुनियाभर के सेलेब्रिटीज़ हिस्सा लेने पहुंचे थे. Gigi Hadid से लेकर Zendaya, Tom Holland और Nick Jonas तक. सब लोग कल्चरल सेंटर के सामने खड़े होकर फोटो खिंचा रहे थे. फिर अंदर जा रहे थे. पहले यहां गौरी खान अपने बच्चों आर्यन और सुहाना के साथ पहुंची. इन लोगों को फोटो सेशन चल रहा था. जैसे ही ये लोग वहां से निकलने को हुए वहां सलमान खान पहुंच गए. सलमान ने पहले पूरी फैमिली के साथ फोटो खिंचाई. फिर सिर्फ आर्यन और सलमान की तस्वीरें खिंची.
सलमान और शाहरुख पुराने दोस्त हैं. वो बात अलग है कि बीच-बीच में इन दोनों के संबंध खराब रहे. मगर दोस्ती अब तक मजबूत बनी हुई है. जब आर्यन खान वाला मामला चल रहा था, तब सलमान कई बार शाहरुख के घर जाते स्पॉट किए गए थे. उसके बाद शाहरुख की 'पठान' में भी सलमान ने कैमियो किया. आने वाले दिनों में शाहरुख, सलमान की 'टाइगर 3' में गेस्ट रोल कर रहे हैं. हालांकि ये पर्सनल से ज़्यादा प्रोफेशनल दोस्ती थी. क्योंकि दोनों अब एक ही सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा हैं. पब्लिक बोल रही है कि ये पहला मौका है, जब उन्होंने आर्यन को स्माइल करते हुए देखा-
मगर शाहरुख की फैमिली के साथ सलमान के फोटो सेशन को कल्चरल फेनोमेना के तौर पर देखा जा रहा है. इंडिया के दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स. वो दोनों दोस्त हैं, ठीक बात है. मगर ये शायद पहला मौका है, जब सलमान या शाहरुख एक-दूसरे की फैमिली के साथ पब्लिक प्लैटफॉर्म पर इस तरह नज़र आए हों. अब सोशल मीडिया पर सलमान खान और आर्यन की फोटो भयंकर वायरल हो रही है. सलमान और शाहरुख के फैंस सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को नीचा दिखाने पर तुले रहते हैं. इस फोटो ने उनकी भी सुलह करवा दी है. क्योंकि दोनों सुपरस्टार्स के फैंस ये फोटोज़ अपने-अपने हैंडल पर शेयर कर रहे हैं.
खैर, अब उस इवेंट की बात कर लेते हैं, जहां ये सारा खेल हुआ. NMACC बेसिकली एक बड़े लेवल का कल्चर सेंटर है. यहां पर 2000 सीटों वाला भव्य थिएटर है, जहां नाटकों का मंचन किया जाएगा. 250 सीटों वाला स्टूडियो थिएटर है, जो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस बताया जा रहा है. एक क्यूब भी है, जिसमें 125 सीट होंगे. इसे क्यूब इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसका स्टेज और बैठने की जगह मूव करते रहते हैं. इस कल्चरल सेंटर में तीन माले की आर्ट गैलरी होग.
31 मार्च की रात इसे आम जनता के लिए खोला गया. इस उद्घाटन समारोह में दुनियाभर के सेलेब्रिटीज़ हिस्सा लेने पहुंचे थे. इसके लॉन्च पर एक मेजर इवेंट रखा गया, जिसका नाम था- स्वदेस. स्वदेस के अंदर तीन इवेंट्स थे. The Great Indian Musical: Civilisation to Nation. ये म्यूज़िकल थिएटर शो था. दूसरे इवेंट का नाम था India in Fashion, जो कि कॉस्ट्यूम आर्ट एग्ज़ीबिशन था. तीसरे इवेंट का नाम था Sangam/Confluence. जो कि विज़ुअल आर्ट शो था.
जियो वर्ल्ड सेंटर के अंदर बने NMACC में अब रेगुलर इवेंट्स होते रहेंगे. जिसके लिए टिकटें NMACC के ऑफिशियल वेबसाइट या बुक माय शो पर बुक की जा सकती हैं.
वीडियो: टाइगर 3 के सबसे धुआंधार सीक्वेंस में सलमान खान-शाहरुख खान के सामने होंगे वरिंदर सिंह घूमन